प्रतिभाशाली दिव्यांगों को गायन, खेल समेत अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जायेगा, ताकि वे देश व राज्य का नाम रोशन कर सकें. दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए कट ऑफ मार्क्स घटाया जायेगा.मुख्यमंत्री रविवार को विश्व दिव्यांग दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन धुर्वा स्थित इंजीनियर्स भवन में किया गया था. मुख्यमंत्री ने मौके पर दिव्यांग सहायता केंद्र का उदघाटन किया. दिव्यांग से संबंधित योजनाओं की पुस्तिका का विमोचन भी किया़.
Advertisement
विश्व दिव्यांग दिवस समारोह में सीएम ने की घोषणा, दिव्यांग के लिए कट ऑफ मार्क्स घटायेगी सरकार, बनायेगी ट्रस्ट
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में दिव्यांग ट्रस्ट का गठन किया जायेगा. इसमें सरकार दो करोड़ देगी. कॉरपोरेट घरानों से सीएसआर की राशि का कुछ हिस्सा भी इस ट्रस्ट में जमा कराने का आग्रह किया जायेगा. ट्रस्ट की राशि को दिव्यांगों के कल्याण पर खर्च किया जायेगा. उनकी प्रतिभा निखारी जायेगी. […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में दिव्यांग ट्रस्ट का गठन किया जायेगा. इसमें सरकार दो करोड़ देगी. कॉरपोरेट घरानों से सीएसआर की राशि का कुछ हिस्सा भी इस ट्रस्ट में जमा कराने का आग्रह किया जायेगा. ट्रस्ट की राशि को दिव्यांगों के कल्याण पर खर्च किया जायेगा. उनकी प्रतिभा निखारी जायेगी.
रोजगार से जोड़ा जायेगा : मुख्यमंत्री ने कहा : दिव्यांगों को सरकारी नौकरी में चार प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है. सरकार दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए कट ऑफ मार्क्स घटाने की दिशा में काम कर रही है. दिव्यांगजनों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने सरकारी अधिकारियों को कहा कि दिव्यांगों का काम सेवा भाव से करें. संवेदनशीलता के साथ काम करने से दिव्यांग बच्चों के जीवन में काफी सुधार आ जायेगा. इससे जो संतुष्टि मिलेगी, वो किसी और काम से नहीं मिलेगी.
दया नहीं, कर्तव्य के पात्र होने चाहिए दिव्यांग : मुख्यमंत्री ने कहा : दिव्यांग हमारे दया या करुणा के पात्र नहीं, बल्कि कर्तव्य के पात्र होने चाहिए. इनका लालन-पालन केवल परिवार की जिम्मेवारी न होकर समाज, राज्य की जिम्मेवारी होनी चाहिए. इन्हें समान भाव से देखने की जरूरत है. शारीरिक क्षमता में कमी होने के बाद भी दिव्यांगों ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी है. राज्य सरकार उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी, विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
नेहा व धीरज को 51-51 हजार देने की घोषणा
समारोह में अपने गाने से मोहित करनेवाले वाले दो बच्चे नेहा पांडेय और धीरज कुमार को मुख्यमंत्री ने विवेकानुदान से 51-51 हजार रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की.
72 प्रतिभागियों को किया सम्मानित
समारोह में राज्य के 72 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. पांच जिलों के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को पुरस्कार प्रदान किया गया. सम्मान पानेवालों में रांची की कंचन सिंह, साहेबगंज की विनीता कुमारी, चाईबासा की स्मिता, हजारीबाग की वीणा व गोड्डा के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कामदेव रजक शामिल हैं. इनके अलावा अरुण कुमार सिंह, दीपक श्रीवास्तव, मुकेश कंचन, अलका निजामी, शंकर उरांव, चंद्रमौली पांडेय, रिपु कुमारी, सोनाली मुखर्जी को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित किया गया.
छह जिलों में सक्रिय हुए दिव्यांग पुनर्वास केंद्र : लुईस मरांडी
समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा : छह जिलाें में दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों को फिर से सक्रिय किया गया है. दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग भी दी जा रही है. नामांकन में आरक्षण देने के लिए विभिन्न स्कूलों व विश्वविद्यालयों के प्राचार्य से बातचीत हुई है. इन्हें विभाग की ओर से पत्र भी भेजा जायेगा. समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एमएस भाटिया ने कहा : कांके में डेढ़ एकड़ जमीन पर दिव्यांगों के लिए कंपोजिट रिहैबिल्टेशन सेंटर बनेगा. निर्माण कार्य दो साल में पूरा किया जायेगा. सभी दिव्यांगों का यूनिक आइडी कार्ड बनाया जायेगा. राज्य नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा ने कहा, झारखंड में पांच साल के दिव्यांग बच्चों का भी प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है, ताकि वे सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ ले पायें. रांची के 50 कार्यालयों में दिव्यांगों के लिए व्यवस्था की जा रही है. छह माह में यह काम पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement