Advertisement
राजधानी के 38 इलाके कॉमर्शियल घोषित
रांची : शहर में अब 38 क्षेत्र कॉमर्शियल घोषित कर दिये गये हैं. नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है. अब संबंधित एरिया में रहनेवाले लोगों को बेहतरीन साफ-सफाई मिलेगी. निगम द्वारा इन क्षेत्रों में दिन और रात में भी सफाई कराई जाएगी. लोगों से यूजर चार्ज भी लिया […]
रांची : शहर में अब 38 क्षेत्र कॉमर्शियल घोषित कर दिये गये हैं. नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है. अब संबंधित एरिया में रहनेवाले लोगों को बेहतरीन साफ-सफाई मिलेगी.
निगम द्वारा इन क्षेत्रों में दिन और रात में भी सफाई कराई जाएगी. लोगों से यूजर चार्ज भी लिया जाएगा. क्षेत्र में दुकान लगानेवाले लोगों को अपने दुकान के बाहर दो डस्टबिन भी रखने होंगे और दुकान से निकलनेवाला कूड़ा भी डस्टबिन में ही रखना पड़ेगा. इसकी अवहेलना करने पर नगर निगम और स्थानीय थाना की पुलिस संबंधित दुकानदारों पर केस दर्ज करायेगी.
ये इलाके कॉमर्शियल घोषित किये गये
इंदिरा नगर से चांदनी चौक, पिस्का मोड़ से पंडरा, पिस्का मोड़ से आइटीआइ बस स्टैंड, रातू रोड चौक से पिस्कामोड़, रातू रोड चौक से हरमू चौक, सहजानंद चौक से कडरू ब्रिज, हरमू चौक से डिबडीह ब्रिज , बूटी मोड़, करम टोली चौक से मेडिकल चौक, रांची नर्सिंग होम के आसपास का क्षेत्र, कोकर शिव मंदिर से कोकर चौक , सर्जना चौक से डंगराटोली चौक, लालपुर चौक, डंगरा टोली चौक से कांटा टोली चौक , कांटा टोली चौक से लोवाडीह चौक , कावेरी रेस्टूरेंट सर्कुलर रोड से लालपुर चौक, काली टावर से फिरायालाल चौक, कचहरी चौक से जाकिर हुसैन पार्क, कचहरी चौक से अल्बर्ट एक्का चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से ओवर ब्रिज , काली मंदिर चौक से कर्बला चौक, ओवर ब्रिज से स्टेशन रोड चुटिया गांधी चौक , गोस्सनर कॉलेज के सामने, बहू बाज़ार चौक से कांटा टोली चौक , डंगरा टोली चौक, अपर बाज़ार , राजेंद्र चौक, एजी मोड़ से बिरसा चौक, साउथ ऑफिसपाड़ा से नॉर्थ ऑफिस पड़ा , धुर्वा बस स्टैंड- सेक्टर 2 मार्केट , आंबेडकर चौक- तुलसी चौक से घाघरा आैर पंचमुखी मंदिर सेक्टर दाे मार्केट.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement