Advertisement
कल्याण के सात स्कूलों में बैंड पार्टी बनी
रांची : कल्याण विभाग अपने आवासीय विद्यालयों को सुविधा संपन्न तथा चुस्त-दुरुस्त बना रहा है. इसी कड़ी में तीन जिले के सात स्कूलों में बैंड पार्टी का गठन किया गया है. गुमला के सिसई अाश्रम विद्यालय, खूंटी के कुंदी स्थित एसटी विद्यालय, रांची जिले के एससी स्कूल बुंडू तथा यहीं का डीएवी द्वारा संचालित एसटी […]
रांची : कल्याण विभाग अपने आवासीय विद्यालयों को सुविधा संपन्न तथा चुस्त-दुरुस्त बना रहा है. इसी कड़ी में तीन जिले के सात स्कूलों में बैंड पार्टी का गठन किया गया है. गुमला के सिसई अाश्रम विद्यालय, खूंटी के कुंदी स्थित एसटी विद्यालय, रांची जिले के एससी स्कूल बुंडू तथा यहीं का डीएवी द्वारा संचालित एसटी विद्यालय, अोबीसी बालिका विद्यालय अोल्ड जेल रोड रांची तथा कमड़े व बेड़ो के एसटी विद्यालय इनमें शामिल हैं. इन सभी विद्यालयों के 40-40 बच्चों का चयन बैंड पार्टी के लिए हुअा है. इन सबको बैंड का ड्रेस व अन्य सामान उपलब्ध कराये गये हैं. अब इन्हें इसी माह जैप-वन में साज बजाना तथा बैंड के लिए जरूरी अन्य अनुशासन सिखाया जायेगा.
कल्याण विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्कूल का अपना बैंड होने से किसी भी कार्यक्रम में इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा तथा बाहर से बैंड बुलाने की जरूरत नहीं होगी. इससे विद्यार्थियों सहित पूरे स्कूल का सम्मान व गौरव भी बढ़ेगा. वहीं, किसी भी बैंड प्रतियोगिता में कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों के बैंड भी हिस्सा ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement