Advertisement
झारखंड : स्पीकर ने 43 गवाहों को किया निरस्त, सिर्फ 13 ही देंगे गवाही
मामला दलबदल का. गवाहों की संशोधित सूची नहीं सौंपी रांची : दलबदल मामले में शुक्रवार को स्पीकर दिनेश उरांव के न्यायाधिकरण की सुनवाई में नया मोड़ आ गया है. झाविमो से भाजपा में शामिल होने वाले छह विधायकों के मामले में अब केवल 13 लोगों की गवाही होगी़ मतलब आरोपी विधायक रणधीर सिंह, अमर बाउरी, […]
मामला दलबदल का. गवाहों की संशोधित सूची नहीं सौंपी
रांची : दलबदल मामले में शुक्रवार को स्पीकर दिनेश उरांव के न्यायाधिकरण की सुनवाई में नया मोड़ आ गया है. झाविमो से भाजपा में शामिल होने वाले छह विधायकों के मामले में अब केवल 13 लोगों की गवाही होगी़ मतलब आरोपी विधायक रणधीर सिंह, अमर बाउरी, नवीन जायसवाल, गणेश गंझू, आलोक चौरसिया और जानकी यादव के अलावा अन्य सात ही गवाही देंगे़
कारण है कि सुनवाई के दौरान स्पीकर ने 43 गवाहों को निरस्त कर दिया है़ क्योंकि पिछली सुनवाई में उन्होंने प्रतिवादी पक्ष (आरोपी विधायकों) को निर्देश दिया था कि वे गवाहों की सूची संशोधित कर सूची सौंपे़ लेकिन विधायक आलोक चौरसिया की ओर से आठ लोगों की सूची सौंपी गयी़
इस सूची में श्री चौरसिया भी शामिल थे़ बाकी पांच विधायकों के अधिवक्ताओं का कहना था कि उन्हें समय दिया जाये, वे सूची सौंप देंगे़ यह सुनने के बाद स्पीकर नाराज हो गये़
श्री उरांव का कहना था कि प्रतिवादी पक्ष गंभीरता से मामले को नहीं ले रहा है़ चार सुनवाई से कहा जा रहा है कि शॉर्ट लिस्ट सूची सौंपे, लेकिन कोई टर्न अप नहीं हो रहा है़ हर बार समय मांगा जा रहा है़ ना तो प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता और ना ही विधायक गंभीरता से ले रहे है़ं इससे न्यायाधिकरण कठघरे में खड़ा नजर आ रहा है़ इसके बाद स्पीकर ने बाकी गवाहों को क्लोज करते हुए आलोक चौरसिया द्वारा सौंपी गयी सूची के आठ गवाहों और बाकी पांच विधायकों की गवाही लेने का निर्देश दिया़
उधर सुनवाई के दौरान पांच गवाहों का क्राॅस एक्जामिन वादी पक्ष (बाबूलाल मरांडी व प्रदीप यादव ) के अधिवक्ता द्वारा किया गया़ नवीन जायसवाल की ओर से अनिल कुमार यादव, अमर बाउरी की ओर से अनुकूल चंद्र झा, रणधीर सिंह की ओर से अनिल हांसदा, जानकी यादव की ओर से दशरथ यादव और गणेश गंझू की ओर से अरुण रजक की गवाही हुई़
75 गवाहों की दी थी सूची, अब तक 22 की गवाही
दलबदल मामले में प्रतिवादी पक्ष की आेर से 75 गवाहों की सूची दी गयी थी, जिसमें अब तक 22 लोगों की गवाही हुई़ 17 लोगों की गवाही पहले हो चुकी है. शुक्रवार को पांच लोगों की गवाही हुई़
जबकि स्पीकर ने 43 गवाहों को निरस्त कर दिया़ प्रतिवादी पक्ष को स्पीकर ने कहा था कि गवाहों की सूची संशोधित कर शॉर्ट लिस्ट करे़ं उधर, वादी पक्ष का कहना था कि सुनवाई को लंबा खींचने के लिए प्रतिवादी पक्ष ने जानबूझ कर गवाहाें की लंबी सूची दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement