14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि के चार कॉलेजों को मिले स्थायी प्राचार्य

रांची : रांची विवि अंतर्गत चार अंगीभूत कॉलेजों को चार स्थायी प्राचार्य मिल गये हैं. जेपीएससी द्वारा अनुशंसित चार उम्मीदवारों को 29 नवंबर को पदस्थापित कर दिया गया. वीसी डॉ आरके पांडेय की अध्यक्षता में रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत डॉ वीएस तिवारी को डोरंडा कॉलेज का प्राचार्य […]

रांची : रांची विवि अंतर्गत चार अंगीभूत कॉलेजों को चार स्थायी प्राचार्य मिल गये हैं. जेपीएससी द्वारा अनुशंसित चार उम्मीदवारों को 29 नवंबर को पदस्थापित कर दिया गया. वीसी डॉ आरके पांडेय की अध्यक्षता में रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत डॉ वीएस तिवारी को डोरंडा कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है.

हालांकि, डॉ तिवारी इसी कॉलेज में प्रोफेसर इंचार्ज भी थे. इसी प्रकार डॉ मनोज कुमार को राम लखन सिंह यादव कॉलेज कोकर का तथा डॉ शमसुल निहार को सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है. जबकि डॉ वीपी वर्मा को बीएन जालान कॉलेज सिसई का प्राचार्य बनाया गया है.

रांची विवि में वर्तमान में रांची वीमेंस कॉलेज (अॉटोनोमस कॉलेज) में डॉ मंजु सिन्हा, रांची कॉलेज (अॉटोनोमस कॉलेज) में डॉ यूसी मेहता, मारवाड़ी कॉलेज (अॉटोनोमस कॉलेज) में डॉ एएन अोझा अौर जेएन कॉलेज धुर्वा में डॉ जेएल उरांव स्थायी प्राचार्य हैं. जबकि पीपीके कॉलेज बूंडू, मांडर कॉलेज, बिरसा कॉलेज खूंटी, सिमडेगा कॉलेज, केअो कॉलेज गुमला, बीएस कॉलेज लोहरदगा, केसी भगत कॉलेज बेड़ो में प्रोफेसर इंचार्ज ही हैं. आयोग के पास रिक्तियां भेजी गयी थीं, लेकिन योग्य उम्मीदवारों की कमी के कारण सीटें रिक्त रह गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें