14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आज करेंगे उदघाटन चालू होगा खूंटी का स्मार्ट टर्मिनल

रांची : आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. इंडियन ऑयल का खूंटी स्थित स्मार्ट टर्मिनल बुधवार से चालू हो रहा है. टर्मिनल का उदघाटन सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. उनके साथ सांसद कड़िया मुंडा, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, इंडियन ऑयल के डायरेक्टर (पाइप लाइन) अनीश अग्रवाल, बिहार व झारखंड कार्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार […]

रांची : आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. इंडियन ऑयल का खूंटी स्थित स्मार्ट टर्मिनल बुधवार से चालू हो रहा है. टर्मिनल का उदघाटन सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. उनके साथ सांसद कड़िया मुंडा, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, इंडियन ऑयल के डायरेक्टर (पाइप लाइन) अनीश अग्रवाल, बिहार व झारखंड कार्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे. ओड़िशा के झारसुगुड़ा और छत्तीसगढ़ के काेरबा में भी इस तरह का स्मार्ट टर्मिनल शुरू हो रहा है.

खूंटी में 32 एकड़ में बने अत्याधुनिक सेफ्टी इक्यूपमेंट से लैस डिपो के शुरू होने से आम लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा. डिमांड के अनुसार पेट्रोलियम पदार्थ की आपूर्ति टर्मिनल तक पारादीप से सीधे पाइप लाइन के माध्यम से होगी. यहां से डीजल, पेट्रोल और केरोसिन की आपूर्ति होगी. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भी कमी आने की संभावना है. अब तक रेलवे के माध्यम से उत्पाद मंगाये जाते थे. कंपनी को भी बचत होगी, जिसका लाभ आम ग्राहकों को मिलेगा. इस तरह का स्मार्ट टर्मिनल झारखंड के जसीडीह में है.
झारखंड के कई जिलों में होगी गैस आपूर्ति
पारादीप-रायपुर-रांची पाइपलाइन के माध्यम से पेट्रोलियम उत्पाद मिलेंगे. इसकी कुल लंबाई 1060 किलोमीटर है. खूंटी टर्मिनल से झारखंड के रांची, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गढ़वा, डालटेनगंज, रामगढ़, लोहरदगा एवं गुमला में पेट्रोलियम उत्पाद भेजा जायेगा. टर्मिनल की भंडारण क्षमता 80,000 किलोलीटर की है. इस टर्मिनल की खास बात यह है कि एक बार में टर्मिनल से 16 टैंकरों में लोडिंग हो सकेगी. एक टैंकर के लोडिंग में 15-20 मिनट का समय लगेगा. चालू होने से अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 550-600 लोगों को रोजगार मिलेगा.
10 बजे होगा उदघाटन
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन अनिगड़ा स्थित टर्मिनल का उदघाटन बुधवार को पूर्वाह्नन 10 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. उदघाटन कार्यक्रम के लिए टर्मिनल परिसर में 20 हजार स्क्वायर फीट में पंडाल बनाया गया है. इसमें करीब ढाई हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. उदघाटन समारोह को लेकर पूरे टर्मिनल परिसर की आकर्षक सजावट की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें