रांची: भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो वे कानून पर ही भरोसा करते हैं. कानून प्रेमी समाज के भाव को भाजपा विधि एवं न्याय विभाग आगे बढ़ाने का कार्य करता है. हम लोग कानून को मानने लगें, तो देश की परेशानी स्वत: समाप्त हो जायेगी. क्योंकि संविधान हमारा है. हम सबों को देश हित में काम करना चाहिए. श्री बाउरी रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति एवं विधि व न्याय विभाग की ओर से आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. संविधान का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो भी कानूनी अड़चन आये, आप विधि विभाग को अवगत करायें. संगठन हमेशा सभी के साथ है. मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है. भाजपा केंद्र के निर्देशानुसार आमजन को न्याय दिलाने का कार्य करती है. एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पासवान ने कहा कि प्रत्येक देश का अपना संविधान होता है.
इससे उस देश की राजनैतिक विचारधारा, शासन प्रणाली, राज्य एवं नागरिकों के मध्य संबोधनों का परिचय प्राप्त होता है. उन्होंने संविधान में प्रदत्त अधिकारों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. मोर्चा के प्रदेश प्रभारी ब्रजमोहन राम ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखकर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने का और उनके अधिकारों प्रति जागरूक करने का कार्य किया. कानूनी एवं विधि विषय विभाग के प्रदेश संयोजक विनोद कुमार साहू ने विस्तारपूर्वक कानूनी सहायता से संबंधित जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के प्रदेश महामंत्री चतुर्गुण राम एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता शिव कुमार शर्मा ने किया. कार्यक्रम में जवाहर पासवान, योगेंद्र लाल, गौतम कुमार, आनंद पांडेय, शशांक शेखर, सुनील कुमार मिश्रा, जीवलाल राम कुशवाहा, प्रदीप नाथ तिवारी, परशुराम प्रसाद, रश्मि कुमार, बक्शी विभा, देवेंद्र कुमार, रमेश कुमार राम, अर्जुन बैठा, शंकर रजक, बेबी दास, नीतू देवी समेत कई लोग मौजूद थे.