रांची के दुलाल दा, मनोज दा, मिथिलेश उरांव, तपन बोस ने अनुकूल चंद्र जी की जीवनी से परिचय कराया. सत्संग में सैकड़ों श्रद्धालुअों ने हिस्सा लिया. सत्संग के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसकेे सिन्हा, प्रभाकर गोराई, बलराम गोराई, सुमित सरकार, उत्तम गोराई, शेखर शाहदेव, बुद्धेश्वर गोराई, राजेश रजक, श्याम गाड़ी, स्वपन सरकार सहित कई कार्यकर्ताअों ने सक्रिय भूमिका निभायी.
Advertisement
माता-पिता की सेवा ही ईश्वर की है सच्ची सेवा
रांची: श्रीश्री अनुकूल चंद्र ठाकुर जी के जन्म दिन के अवसर पर रविवार को कांके रोड दुर्गा मंदिर परिसर गोंदा टाउन में सत्संग का आयोजन किया गया. पुरुलिया से आये असीम भट्टाचार्या ने अनुकूल चंद्र जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कहीं भी ईश्वर नहीं है. माता-पिता की सेवा ही […]
रांची: श्रीश्री अनुकूल चंद्र ठाकुर जी के जन्म दिन के अवसर पर रविवार को कांके रोड दुर्गा मंदिर परिसर गोंदा टाउन में सत्संग का आयोजन किया गया. पुरुलिया से आये असीम भट्टाचार्या ने अनुकूल चंद्र जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कहीं भी ईश्वर नहीं है. माता-पिता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है. अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व अच्छा संस्कार देना चाहिए. 13 वर्ष आते ही बच्चे को गुरु का ज्ञान कराना चाहिए. दान, कर्म, उपासना व गरीबों की सेवा ही मनुष्य का कार्य है.
रांची के दुलाल दा, मनोज दा, मिथिलेश उरांव, तपन बोस ने अनुकूल चंद्र जी की जीवनी से परिचय कराया. सत्संग में सैकड़ों श्रद्धालुअों ने हिस्सा लिया. सत्संग के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसकेे सिन्हा, प्रभाकर गोराई, बलराम गोराई, सुमित सरकार, उत्तम गोराई, शेखर शाहदेव, बुद्धेश्वर गोराई, राजेश रजक, श्याम गाड़ी, स्वपन सरकार सहित कई कार्यकर्ताअों ने सक्रिय भूमिका निभायी.
आज नवदुर्गा मंदिर का 14वां स्थापना दिवस
विश्व जननी नवदुर्गा मंदिर के 14वां स्थापना दिवस 27 नवंबर को मनाया जायेगा. गोंदा टाउन कांके रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में दिन के नाै बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना करायी जायेगी. पूजा के बाद एक बजे से श्रद्धालुअों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी ट्रस्टी जयंत नाथ शाहदेव, शेखर शाहदेव व राजेश रजक ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement