17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीए की कोर्स फीस कम, पर संभावनाएं ज्यादा : अतुल गुप्ता

रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय सीए स्टूडेंट्स सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ. सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में आयोजित सम्मेलन में बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑफ आइसीएआइ के चेयरमैन सीए अतुल गुप्ता ने कहा कि संस्थान के देश की हर […]

रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय सीए स्टूडेंट्स सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ. सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में आयोजित सम्मेलन में बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑफ आइसीएआइ के चेयरमैन सीए अतुल गुप्ता ने कहा कि संस्थान के देश की हर शाखाओं में आगामी 10 दिसंबर से सीए के छात्रों के लिए जीएसटी विषय पर छह दिवसीय वीडियो लेक्चर क्लास शुरू होगा. सीए कोर्स की प्रतिष्ठा भारत सहित पूरे विश्व में है.

इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. देश में लगभग 2.80 लाख चार्टर्ड एकाउंटेंट्स हैं. इनमें से 30,000 से अधिक सीए वर्तमान में देश के बाहर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सीए की कोर्स फीस भी आज के समय में अन्य प्रोफेशनल कोर्स की तुलना में काफी कम है. संस्थान के सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए मुकेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सीए छात्रों के लिए इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. इसके पूर्व तकनीकी सत्रों में सीए प्रमोद जैन ने कंपनी फाॅर्मेशन, शेयर अलॉटमेंट कंपनीज एक्ट के सेक्शन 184, 185 और 186 पर विस्तृत जानकारी दी. जीएसटी विषय पर बेंगलुरु से आये सीए आनंद साईं प्रसाद ने इनपुट टैक्स क्रेडिट, रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म और जीएसटी के महत्वपूर्ण प्रावधानों पर जानकारी दी.

कई छात्र हुए सम्मानित : सम्मेलन में रांची परीक्षा केंद्र से उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. फाइनल परीक्षा में रांची केंद्र से सबसे अधिक अंक हासिल करने के लिए स्वर्गीय नीरज खंडेलवाल एक्सीलेंस अवार्ड, फाइनल की मई-2016 परीक्षा के लिए गौरव सांगानेरिया, नवंबर-2016 के लिए एन वर्मा और मई-2016 के लिए नवनीत को सम्मानित किया गया. वहीं, प्रतीक राजहंस, कुनेह घेलानी, आयुषी खोवाल, स्वाति शरण, पल्लवी प्रिय और सृष्टि झुनझुनवाला को भी सम्मानित किया गया. इसी तरह ओम प्रकाश रस्तोगी, डिंपी अग्रवाल, श्रद्धा पचेरीवाला, प्राची छेत्री, अनन्य संजीव, आयुष केजरीवाल, राज अग्रवाल, प्राची छेत्री, सोनाली और मुस्कान खोवाल को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए राज कुमार, उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा, सीए जेपी शर्मा, विनोद कुमार, सीए संजीत कुमार श्रीवास्तव, सीए विकास कुमार पोद्दार, सीए शुभम लोहिया सहित सीए स्टूडेंट्स उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए आशीष कुशवाहा ने किया. संचालन अंकित अग्रवाल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें