गौरतलब है कि इस रोड पर रातू रोड से पिस्का मोड़ के बीच कुल 30 कट हैं. यह देखा जा रहा कि कौन-कौन कट को बंद करना आवश्यक है. इसके बाद इन्हें बंद कर दिया जायेगा. खास कर प्रमुख इलाकों से निकलनेवाली गली के सामने के कट बंद हो जायेंगे. यह माना जा रहा है कि प्रमुख इलाकों से बड़ी संख्या में ट्रैफिक सीधे सड़क पर आती है और गाड़ियां रोड क्राॅस करती हैं.
इस क्रम में सड़क पर जाम लग जाता है. ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि गाड़ियां मुख्य मार्ग पर आकर अन्य गाड़ियों के साथ आगे की दिशा में बढ़ जाये, फिर आगे के कट से मुड़े. इस व्यवस्था को जल्द लागू करने का प्रयास किया जा रहा है.