Advertisement
पत्नी के आने की खबर पाकर पति हुआ फरार
हटिया : छपरा स्थित मायके से पत्नी के वापस लौटने की जानकारी मिलते ही अपर हटिया निवासी गंगा साहू घर में ताला बंद कर चार दिनों से फरार हो गया है. इस कारण लाचार महिला पति के लौटने और घर का ताला खुलने के इंतजार में हटिया स्टेशन पर रात गुजार रही है और दिन […]
हटिया : छपरा स्थित मायके से पत्नी के वापस लौटने की जानकारी मिलते ही अपर हटिया निवासी गंगा साहू घर में ताला बंद कर चार दिनों से फरार हो गया है. इस कारण लाचार महिला पति के लौटने और घर का ताला खुलने के इंतजार में हटिया स्टेशन पर रात गुजार रही है और दिन में घर के बाहर बैठी रहती है. वह पिछले चार दिनों से न्याय के लिए भटक रही है. थक हार कर उसने मामले की शिकायत जगन्नाथपुर और महिला थाने में की है. शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाना के जमादार सीपी पांडेय जांच के लिए गंगा साहू के घर पहुंचे, लेकिन घर पर ताला बंद होने के कारण लौट आये.
जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया निवासी गंगा साहू की शादी छपरा निवासी लालचंद प्रसाद की पुत्री रंजीता कुमारी के साथ 7 मई 2015 को हुई थी. रंजीता के अनुसार सामर्थ्य के अनुसार घरवालों ने दहेज दिया था. 13 महीनों तक सबकुछ अच्छा रहा. इसके बाद ससुराल वाले मेरे साथ मारपीट एवं दहेज की मांग करने लगे. दहेज को लेकर रोज झगड़ा हाेने लगा.
उसके बाद समाज के लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया कि वह छह माह के लिए मायके चले जाये. मामला शांत होने के बाद गंगा छपरा जाकर उसे रांची वापस लायेगा, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी गंगा नहीं आया तो मैं अपने पिता लालचंद प्रसाद और दो रिश्तेदार के साथ वापस रांची आ गयी. यहां आने के बाद पता चला कि गंगा साहू घर में ताला बंद कर फरार हो गया है. उसकी कोई खोज-खबर नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement