नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने देशभर में विभिन्न पदों पर 683 रिक्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. यह सभी पद गैर-शैक्षणिक श्रेणी के हैं जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) से लेकर स्टॉफ नर्स सहित कई पद हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन करना है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है. इसके लिए संबंधित परीक्षा वर्ष 2018 जनवरी में आयोजित होगी. इसमें रक्तियिां दो हस्सिो में हैं जिसके तहत कुछ पद मुख्यालय और अन्य पद एनवीएस के क्षेत्रिय कार्यालयों के लिए हैं.
मुख्यालय के लिए भर्तियां
लोअर डिवीजन क्लर्क 10
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1,900 रुपये)
उम्र सीमाः 18 से 27 वर्ष
अनिवार्य योग्यताःमान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं हिन्दी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
अथवा सीबीएसई या राज्य के बोर्ड से 12वीं पास हो और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एवं ऑफिस मैनेजमेंट वोकेशनल विषय के रूप में पढ़ा हो.
वांछनीयःकंप्यूटर और डाटा एंट्री का जानकारी. 12वीं के स्तर पर इसकी पढ़ाई की हो या मान्यता प्राप्त संस्थान से छह माह का कंप्यूटर का कोर्स किया हो.
सरकारी/अर्द्ध सरकारी या स्वायत संस्थान में अकाउंट्स के क्षेत्र में काम करने का अनुभव हो.
वरीयताःसीबीएसई से 12वीं पास हो और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एवं ऑफिस मैनेजमेंट को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ा हो.
ऑडिट असिस्टेंट 03
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4,200)
उम्र सीमाः 18 से 30 साल
अनिवार्य योग्यताःमान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम
वांछनीयःसरकारी/अर्द्ध सरकारी या स्वायत संस्थान में अकाउंट्स के क्षेत्र में तीन साल काम करने का अनुभव हो.
हिन्दी ट्रान्सलेटर 05
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4,200)
उम्र सीमाः 18 से 30 साल
अनिवार्य योग्यताः हिन्दी या अंग्रेजी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन
अथवा हिन्दी या अंग्रेजी विषय में ग्रेजुएशन के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से हिन्दी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिन्दी ट्रान्सलेशन में डिप्लोमा.
स्टेनोग्राफर 06
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2,400 रुपये)
उम्र सीमाः 18 से 27 वर्ष
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
शॉर्टहैंड स्पीड अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट
अथवा
शॉर्टहैंड स्पीड हिन्दी में 60 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट
स्टॉफ नर्स (महिला) पद 81
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4,600 रुपये)
उम्र सीमाः 35 वर्ष अधिकतम
अनिवार्य योग्यताःमान्याता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष पास. नर्सिंग में ग्रेड ए (तीन वर्षीय) डिप्लोमा/सर्टिफिकेट या बीएससी नर्सिंग किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से राष्ट्रीय/राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए़
वांछनीयः हिन्दी/क्षेत्रिय भाषा और अंग्रेजी में काम करने का ज्ञान होना चाहिए
कैटरिंग असिस्टेंट पद 61
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2,400 रुपये)
उम्र सीमाः 35 वर्ष अधिकतम
अनिवार्य योग्यताः 10वीं पास होने के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कैटरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए
अथवा सीबीएसई से 12वीं पास और उस स्तर पर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग को वोकेशनल विषय के रूप में पढ़ा हो़