Advertisement
सुजाता चौक के समीप कट प्वाइंट बंद, हंगामे पर खुला
नयी व्यवस्था लागू होते ही होने लगी परेशानी मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर शहर की प्रमुख सड़कों पर बने गैरजरूरी कट प्वाइंट को बंद करने का काम शुरू हो गया है. हरमू बाइपास से लेकर मेन राेड तक में जितने भी गैरजरूरी कट हैं, उन्हें बंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में सुजाता […]
नयी व्यवस्था लागू होते ही होने लगी परेशानी
मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर शहर की प्रमुख सड़कों पर बने गैरजरूरी कट प्वाइंट को बंद करने का काम शुरू हो गया है. हरमू बाइपास से लेकर मेन राेड तक में जितने भी गैरजरूरी कट हैं, उन्हें बंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में सुजाता चौक के सामने के कट प्वाइंट को गुरुवार को बंद किया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही इसे खोलना पड़ा, क्योंकि इससे लोगों को भारी परेशानी होने लगी थी और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया था.
रांची : लाला लाजपत राय चौक के समीप सड़क पर बना कट गुरुवार को बंद कर दिया गया, जिस पर काफी विवाद हुआ. इस कट प्वाइंट को बंद करने की वजह से पीपी कंपाउंड की अोर से निकल कर रेलवे स्टेशन अथवा एयरपोर्ट जानेवाले वाहनों का रास्ता बंद हो गया था. इस पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
वाहन सवार लोग यातायात पुलिस से सवाल-जवाब करने लगे. लेकिन यातायात पुलिस का कहना था कि कट प्वाइंट को रांची नगर निगम ने बंद किया है. जल्द ही इसकी सूचना विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंची. लोगों की परेशानी को देखते हुए दोपहर 1:40 बजे ट्रैफिक डीएसपी की देखरेख में इस कट प्वाइंट को खोल दिया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ. स्थानीय लोगों ने कहा कि कट बंद कर देना समस्या का समाधान नहीं है. इसके लिए ऐसा समाधान निकाला जाना चाहिए, जिससे आमलोगों को परेशानी न हो.
एकरा मस्जिद चौक पर बढ़ा वाहनों का बोझ : मुख्यमंत्री के आदेश के मद्देनजर जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने वाले कट को भी स्लाइड बैरियर के सहारे बंद कर दिया गया. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. कट बंद होने के बाद अब वाहन चालकों को जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स से गिलिट्ज जाने के लिए लोगों को सुजाता चौक से मुड़कर आना पड़ेगा. वहीं कट बंद करने से एकरा मस्जिद के पास वाहनों का बोझ बढ़ गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. वहां एक चार का बल लगा हुआ है. जाम क्लियर कराने में उनके पसीने छूट गये.
हरमू बाइपास में अधिकतर कट होंगे बंद: हरमू बाइपास रोड के किशाेरगंज चौक के पास का अाधे से ज्यादा कट बंद कर दिये जायेंगे. इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ कार्तिक उरांव चौक के पास और शनि मंदिर के आगे पेट्रोल पंप तथा गौशाला चौक के पास वाला कट भी बंद कर दिया जायेगा. मुक्ति धाम के समीप भारत माता चौक के पास कटिंग बंद कर दिया गया है.
एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हरमू बाइपास रोड से किशोरगंज चौक आकर बड़ा तालाब की ओर मुड़ने वाले वाहन भारत माता चौक के पास से ही दाहिने लेन में चलने लगे, ताे चौक पर जाम नहीं लगेगा और जाम की आधी समस्या से निजात मिल जायेगी.
लालू प्रसाद का काफिला भी जाम में फंसा
सुजाता चौक के समीप का कट प्वाइंट बंद होने और उसके बाद हुए हंगामे की वजह से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का काफिला भी लाला लाजपत राय चौक के समीप जाम में थोड़ी देर के लिए फंस गया था. श्री यादव का काफिला सिरमटोली चौक से होकर क्लब रोड होते हुए मेन रोड की अोर आ रहा था. इसी क्रम में उनका काफिला कुछ देर के लिए वहां फंस गया था. हालांकि, तुरंत उनके वाहन को वहां से पास कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement