Advertisement
हरिओम टावर के समीप लगा स्मार्ट डस्टबिन
रांची : रांची नगर निगम द्वारा गुरुवार को राजधानी का पहला स्मार्ट डस्टबिन हरिओम टॉवर के पास लगाया गया. इसका उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने संयुक्त रूप से किया. इस डस्टबिन में पानी की खाली बोतल और कोल्ड ड्रिंक का केन क्रैश होगा. जो भी व्यक्ति […]
रांची : रांची नगर निगम द्वारा गुरुवार को राजधानी का पहला स्मार्ट डस्टबिन हरिओम टॉवर के पास लगाया गया. इसका उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने संयुक्त रूप से किया. इस डस्टबिन में पानी की खाली बोतल और कोल्ड ड्रिंक का केन क्रैश होगा. जो भी व्यक्ति इसमें बोतल डालेगा, उसे एक कूपन मिलेगा. कूपन के आधार पर रेस्टूरेंट व किसी दुकान में खाना खाने पर छूट मिलेगी.
उदघाटन के अवसर पर मंत्री ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में यह अच्छी पहल है. जल्द ही अल्बर्ट एक्का चौक और डोरंडा में दो स्मार्ट डस्टबिन लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जहां-तहां लोग खाली बोतल न फेंके इसलिए मशीन लगायी गयी है. इसकी रखवाली भी यहां के लोगों को ही करनी होगी, तभी शहर स्वच्छ बनेगा. मौके पर सिटी मैनेजर अंबुज कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिसप्ले बोर्ड से कंट्रोल होगा डस्टबिन : एटीएम की तरह दिखने वाले इस डस्टबिन में एक डिसप्ले स्क्रीन लगा है. इस पर क्लिक करने के बाद मशीन के एक किनारे का विंडो खुल जायेगा.
उसमें बोतल डालने के बाद स्क्रीन पर उसे बंद करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. विंडो बंद होने के बाद बोतल क्रैश हो जायेगी. इसके बाद एक कूपन निकलेगा. इस कूपन के आधार पर शहर के किसी रेस्टोरेंट या दुकान का कूपन निकलेगा. ये वैसी दुकानें हैं, जिनके साथ निगम का समझौता हुआ है. वहीं, आपको छूट मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement