मनोज के पिता राजेश्वर सिंह से घंटों पूछताछ की. खबर है कि जांच के दौरान एनआइए के अधिकारियों ने घर में मौजूद लॉकर भी तोड़ा. लॉकर में रखे गये पैसों के स्रोत की जानकारी ली. एके-47 की मिस फायर हुई गोली मिली है. बाघ का खाल भी मिला है, जिसे अधिकारी अपने साथ ले गये.
Advertisement
ठेकेदार के घर एनआइए का छापा, मिले बाघ के खाल
गुमला: भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य व एक करोड़ के इनामी नक्सली सुधाकरण रेड्डी की संपत्ति की जांच में जुटी एनआइए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने बुधवार को गुमला शहर के जाने-माने ठेकेदार मनोज सिंह (सिसई रोड निवासी) के घर में छापेमारी की. एनआइए ने मनोज सिंह के घर करीब 12 घंटे तक जांच की. […]
गुमला: भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य व एक करोड़ के इनामी नक्सली सुधाकरण रेड्डी की संपत्ति की जांच में जुटी एनआइए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने बुधवार को गुमला शहर के जाने-माने ठेकेदार मनोज सिंह (सिसई रोड निवासी) के घर में छापेमारी की. एनआइए ने मनोज सिंह के घर करीब 12 घंटे तक जांच की. लेन-देन से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किये.
घर में नहीं थे ठेकेदार : एनआइए की टीम सुबह छह बजे मनोज सिंह के घर पहुंची. वह घर पर नहीं थे. किसी काम से बिहार गये हैं. टीम ने उनके पिता राजेश्वर सिंह से पूछताछ की. दिन के करीब 11 बजे एनआइए के अधिकारी एक गैरेज से छेनी व हथौड़ा और तीन मजदूर लेकर अंदर गये. सूचना मिली कि लॉकर तोड़ा गया है. हथियार रखे जाने की आशंका को लेकर कुछ अन्य स्थानों को भी तोड़ा गया. घर के अंदर पलंग व अन्य सामान मजदूरों से हटवाया.
19 नवंबर को भी गुमला आयी थी एनआइए की टीम :19 नवंबर को भी एनआइए की टीम गुमला आयी थी. उस समय सुधाकरण के भाई नारायण बी रेड्डी, सहयोगी सत्यनारायण रेड्डी व पलामू का केंदू पत्ता व्यवसायी को भी साथ लेकर अायी थी. रीपोज रेस्ट हाउस में जांच की थी. रेस्ट हाउस के रजिस्टर को अपने साथ ले गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement