17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा रांची के 76 केंद्रों पर हुई, परीक्षार्थियों ने कहा, कठिन थे सामान्य ज्ञान के प्रश्न

रांची : हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा रविवार को राज्य के 22 जिलों में हुई. परीक्षा दो पाली में हुई. प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान व हिंदी व द्वितीय पाली में इतिहास-नागरिक की परीक्षा हुई. राजधानी के परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थी जमा होने लगे थे. राजधानी में परीक्षा को लेकर 76 […]

रांची : हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा रविवार को राज्य के 22 जिलों में हुई. परीक्षा दो पाली में हुई. प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान व हिंदी व द्वितीय पाली में इतिहास-नागरिक की परीक्षा हुई. राजधानी के परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थी जमा होने लगे थे. राजधानी में परीक्षा को लेकर 76 केंद्र बनाये गये थे.इतिहास-नागरिक शस्त्र को लेकर रांची, खूंटी व रामगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाया गया था.

इतिहास-नागरिक में लगभग 42 हजार परीक्षार्थी ने आवेदन दिया था. सामान्य ज्ञान विषय में लगभग 1.73 लाख परीक्षार्थी को शामिल होना था. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की अंतिम संख्या देर शाम तक आयोग को प्राप्त नहीं हुई थी. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा राज्य भर में शांतिपूर्वक हुई. वहीं परीक्षार्थियों ने कहा कि सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न कठिन थे. हिंदी में अनुच्छेद लेखन पर आधारित अधिक प्रश्न पूछे गये थे.

आदिवासी आंदोलन से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये : सामान्य ज्ञान में झारखंड में हुए महत्वपूर्ण आदिवासी आंदोलन से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये थे. प्रश्न संख्या 196 में महत्वपूर्ण आदिवासी आंदोलन और उनके साथ जुड़ी प्रमुख हस्तियां के गलत मिलान का पता लगाने को कहा गया था. प्रश्न संख्या 199 में पूछा गया था कि झारखंड के एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने विकास भारती के सचिव के रूप में कार्य किया है. झारखंड में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की गयी है. प्रश्न संख्या 195 में पूछा गया था कि झारखंड राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान देने वाले दो प्रसिद्ध भाई कौन थे. सामान्य ज्ञान में पूछा गया थ कि सोन नदी जो झारखंड की प्रमुख नदियों में से एक है, कहां से उत्पन्न होती है. सामान्य ज्ञान में प्रश्न संख्या 185 में पूछा गया था कि टैगोर पहाड़ी जो मोरहाबादी पहाड़ी के रूप में जानी जाती है, वह झारखंड के कौन से शहर में स्थित है. वहीं प्रश्न संख्या 106 में पूछा गया था कि झारखंड में निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन सी मोरहाबादी पहाड़ी के रूप में जानी जाती है.
फर्जी प्रश्न पत्र कर दिया वायरल : परीक्षा के दौरान सामान्य ज्ञान विषय का प्रश्न वायरल होने की अफवाह फैला दी गयी. ह्वाट्सएप ग्रुप पर प्रश्न पत्र चलाया जा रहा था. परीक्षा के बाद मिलान पर प्रश्न फर्जी निकला.
परीक्षा नहीं दे सके आधा दर्जन परीक्षार्थी
राजधानी में लगभग आधा दर्जन परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी. परीक्षार्थी वीमेंस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आये थे. परीक्षार्थियों का कहना था कि उनका परीक्षा केंद्र वीमेंस कॉलेज में है, जबकि केंद्र पर उनके परीक्षा संबंधित रिकाॅर्ड नहीं था. इस संबंध में झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि किसी परीक्षार्थी ने परीक्षा में शामिल नहीं होने की शिकायत नहीं की है. वहीं परीक्षार्थियों का कहना था कि आयोग द्वारा केंद्र में बदलाव कर दिया गया. इसकी जानकारी नहीं दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें