14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा: बूटी मोड़ के पास फ्लैट में छापा, प्रश्न पत्र दिलाने के नाम पर वसूले थे पैसे, चार गिरफ्तार

रांची : परीक्षा से पूर्व हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का प्रश्न पत्र दिलाने के नाम पर पैसे वसूलने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रमोद, राजेश, जितेंद्र दास और त्रिपुरारी शामिल हैं. इन लोगों ने परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र दिलाने के नाम पर अलग-अलग परीक्षार्थियों से चार से […]

रांची : परीक्षा से पूर्व हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का प्रश्न पत्र दिलाने के नाम पर पैसे वसूलने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रमोद, राजेश, जितेंद्र दास और त्रिपुरारी शामिल हैं. इन लोगों ने परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र दिलाने के नाम पर अलग-अलग परीक्षार्थियों से चार से छह लाख रुपये में सौदा किया था. पुलिस को इनके पास से कुछ परीक्षार्थियों के परिजनों की ओर से दिये गये चेक, परीक्षार्थियों के मूल प्रमाण पत्र सहित अन्य सामान मिले हैं.

पुलिस के अनुसार, चारों बिहार- झारखंड के रहनेवाले हैं. सभी के पते का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस सभी से गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इनके पास परीक्षा से पूर्व वास्तव में प्रश्न पत्र की कॉपी मौजूद थी या सिर्फ ठगी के इरादे से परीक्षार्थियों से पैसे वसूले थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को जांच पूरी होने के बाद मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पायेगा. इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चारों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस को मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों को शनिवार की देर रात सूचना मिली थी कि बूटी मोड़ से आगे स्थित तिरूपति ढाबा के समीप एक फ्लैट में कई परीक्षार्थी जुटे हैं. परीक्षार्थियों को कुछ लोगों ने प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. पुलिस को सूचना थी कि इन परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र दिये जा सकते हैं. इसके बाद पुलिस ने फ्लैट में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान फ्लैट में 25 परीक्षार्थी के अलावा उनके परिजन सहित 34 लोग मौजूद थे.

पुलिस ने संदेह के आधार पर सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. सभी को खेलगांव थाने में ले जाया गया. पूछताछ के क्रम में 25 परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें पैसे के बदले प्रश्न पत्र देने के लिए बुलाया गया था. कार्रवाई की वजह से परीक्षार्थियों की परीक्षा न छूटे, इसलिए पुलिस सभी परीक्षार्थियों को रविवार को उनके केंद्रों पर ले गयी. उन्हें परीक्षा दिलायी. इसके बाद सभी से पूछताछ की गयी. परीक्षार्थियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रश्न पत्र दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के पास कोई प्रश्न पत्र बरामद नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें