23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जस्टिस आरआर त्रिपाठी ने खूंटी व्यवहार न्यायालय स्थित सोलर पावर प्लांट का किया निरीक्षण, कहा कोशिश होगी कि हर न्यायालय में सोलर सिस्टम से हो विद्युतापूर्ति

खूंटी : भारत सरकार विधि आयोग के सदस्य जस्टिस आरआर त्रिपाठी ने शनिवार को खूंटी व्यवहार न्यायालय स्थित सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया. उनके साथ झारखंड हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल भी थे. निरीक्षण के दौरान जस्टिस त्रिपाठी को सोलर पावर प्लांट से न्यायालय भवन एवं परिसर में विद्युत की नियमित आपूर्ति […]

खूंटी : भारत सरकार विधि आयोग के सदस्य जस्टिस आरआर त्रिपाठी ने शनिवार को खूंटी व्यवहार न्यायालय स्थित सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया. उनके साथ झारखंड हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल भी थे. निरीक्षण के दौरान जस्टिस त्रिपाठी को सोलर पावर प्लांट से न्यायालय भवन एवं परिसर में विद्युत की नियमित आपूर्ति होने की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि आज बिजली की बचत देशहित में बहुत जरूरी है. कोशिश होगी कि हर न्यायालय में विद्युतापूर्ति सोलर सिस्टम से हो.

वहीं न्यायाधीश डीएन पटेल ने भी कहा कि पूरी कोशिश होगी कि राज्य के सभी न्यायालयों में विद्युत की आपूर्ति सोलर सिस्टम से हो. इससे न सिर्फ बिजली की बचत होती है बल्कि नियमित विद्युतापूर्ति से न्यायालय का काम भी बेहतर ढंग से संचालित होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य व्यवहार न्यायालयों में जल्द विद्युतापूर्ति सोलर पावर प्लांट से होगी.

निरीक्षण से पूर्व जस्टिस त्रिपाठी एवं न्यायाधीश डीएन पटेल ने कालामाटी स्थित बिरसा मृग विहार का दौरा किया. वहां का प्राकृतिक सौंदर्य देख अभिभूत दिखे. मौके पर खूंटी के प्रधान जिला जज अभय कुमार सिन्हा, एडीजे राजेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरुण कुमार, डालसा के सचिव फहीम किरमानी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम आरपी तिवारी, एसडीजेएम सुशीला सोरेंग, डीसी डॉ मनीष रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, प्रभारी लोक अभियोजक सुशील जायसवाल आदि अधिकारी मौजूद थे.

मुआवजा राशि दी
डालसा की पहल पर विधि आयोग के सदस्य जस्टिस आरआर त्रिपाठी एवं प्रभारी मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने संयुक्त रूप से कई पीड़ितों व आश्रितों को मुआवजा राशि प्रदान की. इनमें खूंटी कर्रा रोड के विजय चौरसिया को दो लाख, रनिया की एक युवती को तीन लाख, मुरहू के गफ्फार खां को दो लाख सहित वोदोन मुंडू को एक लाख रुपये प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें