23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में 30 नवंबर तक पॉलिथीन के हर प्रकार का उपयोग करा दिया जायेगा बंद, एक दिसंबर से पॉलिथीन फ्री सिटी होगी रांची

रांची : नगर आयुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि एक दिसंबर को राजधानी रांची को पॉलिथीन फ्री सिटी घोषित किया जायेगा. 30 नवंबर तक पॉलिथीन के हर प्रकार के उपयोग को खत्म कर लिया जायेगा. श्री अग्रहरि शनिवार को अपने कक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता के […]

रांची : नगर आयुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि एक दिसंबर को राजधानी रांची को पॉलिथीन फ्री सिटी घोषित किया जायेगा. 30 नवंबर तक पॉलिथीन के हर प्रकार के उपयोग को खत्म कर लिया जायेगा. श्री अग्रहरि शनिवार को अपने कक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही इस शहर को पॉलिथीन फ्री सिटी घोषित किया जायेगा.

निगम के इस अभियान को जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि रोक के बावजूद अगर कहीं पर पॉलिथीन का भंडारण या कारोबार करने की कोई योजना बनायी जा रही है, तो शहरवासियों से हमारा आग्रह है कि वे मेरे ह्वाट्सएप नंबर 9431115814 पर सूचना दें. निगम तुरंत ऐसी जगहों पर छापा मार कर उसे जब्त करेगा. सूचना देने वाले डरें नहीं, उनके नाम को गुप्त रखा जायेगा.

व्यवसायियों ने नहीं दिया शपथ पत्र : नगर आयुक्त ने कहा कि 15 दिन पहले ही शहर के पॉलिथीन व्यवसाय से जुड़े लोगों को निर्देश दिया गया था कि वे 15 नवंबर तक अपने स्टॉक को समाप्त कर लें, लेकिन अब फिर से समय की मांग की जा रही है. अब ऐसा नहीं हो सकता है. अब केवल कार्रवाई होगी. सभी पॉलिथीन व्यवसायियों से शपथ पत्र देने का आग्रह किया था कि अागे से वे पॉलिथीन का कारोबार नहीं करेंगे, लेकिन किसी ने शपथ पत्र नहीं दिया.
कल से बांटेंगे 10 हजार पेपर बैग : नगर आयुक्त ने कहा कि आम जनता के साथ-साथ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से भी हमारे इस अभियान को पूरा सपोर्ट मिल रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम 20 नवंबर से लोगों के बीच 10 हजार पेपर बैग बांटने की कार्रवाई शुरू करेगा. इसका पॉजिटिव रिस्पांस मिलेगा.

पैकेज्ड प्लास्टिक पर नहीं है रोक : नगर आयुक्त ने कहा कि राजधानी में पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगायी गयी है. खाने-पीने के आइटम या दूध सहित अन्य सामान जो फैक्टरी से ही पैकेज्ड प्लास्टिक में आते हैं, उस पर रोक नहीं है़ उसका इस्तेमाल उसी रूप में पहले की तरह जारी रहेगा.
जांच रिपोर्ट को सीजेएम कोर्ट भेजा जायेगा : श्री अग्रहरि ने कहा कि अभी तक 60 से अधिक प्रतिष्ठानों में छापा मारा गया है. 18 प्रतिष्ठानों में पॉलिथीन को जब्त किया गया. इसे जांच के लिए मेकन के लैब में भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद उसे सीजेएम कोर्ट में भेजा जायेगा. उसके बाद संबंधित प्रतिष्ठान पर कार्रवाई कोर्ट की ओर से की जायेगी.

अंत में फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई : नगर आयुक्त ने कहा कि दो दिनों के अंदर शहर के सभी बड़े शॉपिंग मॉल में अभियान चलाया गया. अब शहर के बड़े होटल, रेस्टोरेंट व मिठाई दुकानों में अभियान चलेगा. सभी बड़े प्रतिष्ठानों में अभियान पूरा होने के बाद फुटपाथ दुकानदार, ठेला व खोमचा वालों के यहां अभियान चलाया जायेगा.

मंदिरों में हो रहा ठोंगे का इस्तेमाल
पॉलिथीन के खिलाफ नगर निगम की ओर से चलाये जा रहे अभियान का असर अब शहर के मंदिरों में भी दिखने लगा है. कुछ दिन पहले मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री से लेकर प्रसाद तक पॉलिथीन में ही लोगों को दिया जा रहा था. अब पॉलिथीन की जगह कागज के ठोंगे में प्रसाद दिया जा रहा है. शनिवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर के प्रमुख मंदिरों का जायजा लिया. पहाड़ी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड, दुर्गा मंदिर रातू रोड, कोकर शिव मंदिर व रिम्स स्थित दुर्गा मंदिर में पूजन सामग्री से लेकर प्रसाद तक कागज के ठोंगे में दिया जा रहा था. निगम की इस कार्रवाई पर दुकानदारों ने कहा कि अभी थोड़ी सी परेशानी हो रही है, लेकिन जल्द ही स्थिति सुधर जायेगी. हम निगम के इस अभियान के साथ हैं.
18 रेस्टोरेंटों में की गयी जांच
पिछले दो दिनों से शहर के शॉपिंग मॉलों में जांच अभियान चलाने के बाद शनिवार को रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों के ने शहर के 18 रेस्टोरेंट में पॉलिथीन की जांच की. अभियान के दौरान कावेरी, चुरुवाला, भोलू भाई, श्रीराम स्वीट हाउस, उदय मिष्टान भंडार, गोकुल स्वीट्स, बनारसी मिष्टान, चश्मे शाही सहित अन्य रेस्टोरेंट में पॉलिथीन की जांच की गयी. जांच के दौरान किसी रेस्टोरेंट में पॉलिथीन नहीं पाया गया. संचालकों ने निगम की टीम काे बताया कि उनके द्वारा फोम से बने बैग का उपयोग किया जा रहा है. निगम की टीम ने इस दौरान सभी रेस्टोरेंटों के संचालकों को कहा कि वे चटनी भी पॉलिथीन में पैक करके न दें. एल्युमिनियम से बने फाॅइल में ग्राहकों को चटनी दें.
इन्होंने हमें भेजी पॉलिथीन मुक्त प्रतिष्ठान होने की जानकारी
हल्दीराम
मिठाई व नमकीन के लिए मशहूर दुकान हल्दीराम में भी पॉलिथीन के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. यहां आनेवाले लोगों को कपड़े के बैग में खाद्य सामग्री दी जा रही है.
मां आशीर्वाद होटल
मां आशीर्वाद होटल बरियातू में पॉलिथीन के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. यहां आनेवाले ग्राहकों को कागज के ठोंगे में खाने की सामग्री दी रहा ही है. संचालक दीपक चौबे ने कहा कि यह देर से उठाया गया एक अच्छा कदम है. लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए.
पिताश्री स्वीट
रवि स्टील कमड़े स्थित पिताश्री स्वीट को भी पॉलिथीन मुक्त घोषित कर दिया गया है. यहां ग्राहकों को मिठाई सहित अन्य खाद्य पदार्थ कागज के ठोंगे में दिये जा रहे हैं.
न्यू मधुकम रोड नंबर दो स्थित रूपेश कुमार चौधरी ने अपने जेनरल स्टोर में पॉलिथीन फ्री स्टोर का नोटिस लगा दिया है. यहां लोगों को झोला या कागज के ठोंगे में सामान दिया जा रहा है.

रिम्स के इमरजेंसी गेट पर जब्त की जा रही पॉलिथीन
राज्य में पॉलिथीन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. फिर भी शहर में पॉलिथीन मिल रहा है. रिम्स इसका बड़ा प्रमाण है. यहां इमरजेंसी गेट पर सुरक्षाकर्मी लोगों के पास से पॉलिथीन जब्त कर रहे हैं. हालांकि रिम्स में प्रतिबंध के बाद पॉलिथीन में सामान लानेवाले लोगों की संख्या कम हुई है. रिम्स प्रबंधन की ओर से तीन साल पहले से ही पॉलिथीन पर पाबंदी लगायी गयी थी. पॉलिथीन में सामान लेकर मरीज से मिलने आनेवाले लोगाें की जांच इमरजेंसी गेट पर ही की जाती है. पॉलिथीन को गेट पर ही जब्त कर लिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें