गुमला: छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे गुमला के रायडीह प्रखंड की मांझाटोली में शनिवार को अंतरराज्यीय जन-सांस्कृतिक समागम सह कार्तिक जतरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य आज विकास की राह पर है. इसका कारण छत्तीसगढ़ में 14 सालों से स्थिर सरकार है. वहां के सीएम रमन सिंह के नेतृत्व में विकास हो रहा है. लेकिन हमारा झारखंड इसलिए पीछे है, क्योंकि यहां 14 सालों से स्थिर सरकार नहीं थी.
कांग्रेस, झामुमो व राजद ने झारखंड को राजनीति प्रयोगशाला का अखाड़ा बना दिया था. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की तुलना में हमारा राज्य विकास के मामले में पीछे है.
कांग्रेस ने खजाना लूटा : मुख्यमंत्री ने कहा : कांग्रेस ने मधु कोड़ा को सीएम बना कर राज्य का खजाना लूटा. लेकिन आप सभी गवाह हैं, मधु कोड़ा, मधु खाकर जेल में कोड़ा खाने चला गया. कांग्रेस ने आदिवासियों को लूटा, उनकी संस्कृति व परंपरा को नष्ट किया है. मुख्यमंत्री ने आदिवासियों से आह्वान किया कि अगर वे कार्तिक के वंशज हैं, तो अपने धर्म को बचायें. उन्होंने कहा : हमारी संस्कृति व धर्म पर हमला करनेवाले सुधर जायें, नहीं तो होटवार जेल भेज देंगे. सीएम ने कार्तिक उरांव के नाम से गांव-गांव में आदिवासी विकास परिषद बनाने की अपील की. गुमला जिले में कार्तिक उरांव के नाम पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने की घोषणा की.
झारखंड में अब हो रहा विकास
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा : झारखंड वीर सपूतों की भूमि है. झारखंड अब विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में विकास के साथ शांति व अमन चैन की कहानी लिखी जा रही है. नक्सलवाद खत्म हो रहा है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. पहले हर छह माह में सरकार बदल जाती थी.
लेकिन अब भाजपा के शासनकाल में वातावरण बदल गया है. अब झारखंड में स्थिर सरकार है. विकास की गंगा बह रही है. बेटी पर ज्यादा फोकस है, मुझे अच्छा लगा. उन्होंने कहा : झारखंड, छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड का निर्माण एक साथ हुआ. यह तीनों राज्य भाई हैं और जन्म दाता हमारे अटल बिहारी वाजपेयी हैं. मैं जब रायपुर से चल कर यहां पहुंचा, तो अहसास ही नहीं हुआ कि झारखंड में हूं. जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में जंगल, झाड़ व पहाड़ हैं.उसी प्रकार झारखंड में भी जंगल, झाड़ व पहाड़ हैं.