रांचीः पुरानी रांची में सोमवार की शाम गोली चलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर निवासी मो ऐखलाख और मोती मसजिद के समीप के निवासी मो दानिश उर्फ छोटा कारू को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक कट्टा व दो कारतूस व दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. एसएसपी प्रभात कुमार व सिटी एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि गलती से मो राजू को गोली लग गयी. इधर, गोली लगने से घायल रिम्स में भरती मो राजू की स्थिति खतरे के बाहर है.
एसएसपी ने बताया कि पैसे की लेन-देन को लेकर मो ऐखलाख, कारू व मोनू के बीच मारपीट हो रही थी. लड़ते हुए तीनों मो युसूफ के घर के समीप आ गये. वहीं पर फायरिंग हुई. घर के पास मो राजू बैठा हुआ था. गोली उसे लगी.
अपराधियों ने पुलिस को बताया कि रंगदारी मांगने की बात गलत है. युवकों ने बताया कि मो अरबाज ने हथियार मुहैया करायी थी. फिलहाल मो अरबाज फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. दोनों गिरफ्तार युवक डेलीमार्केट के समीप फुटपाथ पर कपड़ा बेचते हैं. घटना के बाद दोनों कोलकाता भागने की तैयारी में थे. उन्हें बड़ा तालाब के समीप से गिरफ्तार किया गया. देर रात तक पुलिस की छापेमारी जारी थी.