कुछ आपत्तियों में कहा गया है कि मतदान केंद्र दूसरे वार्ड में चले गये हैं. कुछ के मतदान केंद्र दूर हो गये हैं. इन सभी खामियों को दूर करने की मांग की गयी है. समाहरणालय में बूथों का प्रारूप की सूची लगा दी गयी है.
नगर निगम के पिछले चुनाव के लिए 1830 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसे घटा कर अब 944 कर दिया गया है. नगर निगम का चुनाव पिछली बार 55 वार्ड में किया गया था. परिसीमन के बाद अब 53 वार्ड ही रह गये हैं. वार्डों की संख्या कम होने के बाद बूथ भी कम किये गये हैं. एक मतदान केंद्र पर 500 से 1000 मतदाताओं को रखा गया है.