कार्यक्रम में सांसद रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड के लोग दिल्ली में मजदूर से लेकर अधिकारी तक काम कर रहे हैं, लेकिन इन लोगों को यहां कुछ व्यावहारिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन लोगों की समस्या दूर करने के लिए झारखंडी समाज की एकजुटता जरूरी है. प्रवासी सम्मेलन यह मंच मुहैया कराने का काम करेगा.
सम्मेलन में दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और इस पर झारखंड के लोगों का भी उतना ही अधिकार है, जितना अन्य राज्यों का. लोगों को यहां सुरक्षा की पूरी गारंटी है. झामुमो सांसद संजीव कुमार ने झारखंड के प्राकृतिक संसाधन का जिक्र करते हुए कहा कि इतनी समृद्धि के बावजूद गरीबी एक बड़ी समस्या है. गरीबी के कारण लोगों को काम के लिए दिल्ली जैसे शहरों की ओर पलायन करना पड़ता है. इन लोगों की समस्या सुनने के लिए मंच होना जरूरी है. इस सम्मेलन में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, श्रम मंत्री राज पालिवाल, विधायक जानकी यादव, नारायण दास, केदार हाजरा, नागेंद्र महतो आदि नेता मौजूद थे. सम्मेलन में हर साल 12 नवंबर को प्रवासी दिवस मनाने का फैसला लिया गया.