21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौलाना आजाद कॉलेज को राष्ट्रीय संग्रहालय बनायें : डॉ शाहिद अख्तर

रांची : रांची स्थित मदरसा इस्लामिया जो वर्तमान में मौलाना आजाद कॉलेज के नाम से चर्चित है, उसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर म्यूजियम बनाया जाये. यह मांग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ शाहिद अख्तर ने प्रधानमंत्री से की है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में डाॅ अख्तर […]

रांची : रांची स्थित मदरसा इस्लामिया जो वर्तमान में मौलाना आजाद कॉलेज के नाम से चर्चित है, उसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर म्यूजियम बनाया जाये. यह मांग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ शाहिद अख्तर ने प्रधानमंत्री से की है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में डाॅ अख्तर ने कहा है कि मौलाना आजाद ने भी शिक्षा का महत्व समझा था़ आजादी की लड़ाई में वर्ष 1916 से 1919 तक रांची में नजरबंदी के दौरान उन्होंने चंदा कर मदरसा इस्लामिया की स्थापना की थी़ उनके द्वारा उपयोग की गयी कई सामग्री आज भी यहां रखी है़
इससे भावी पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी और यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी़ डॉ अख्तर ने रांची स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण भी मौलाना आजाद के नाम से करने का अनुरोध किया है़ उन्होंने कहा है कि पूरे देश में 11 नवंबर मौलाना आजाद के जन्मदिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है़ राज्य के सभी संस्थान भी शिक्षा दिवस मनायें और मौलाना आजाद के बताये रास्ते पर चले़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें