संपत्ति हड़पना चाहता है. यहां तक कि पिता के पेंशन के सारे पैसे भी रख लेता है़ आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि टीम ने युवती के सौतेले भाई से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद मां अौर बहन के साथ ठीक से रहने व पेश आने का आदेश दिया है़ पिता के पेंशन को मां और बहन को भी देने को कहा है़ आयोग ने बूढ़ी मां को बेटे से एटीएम भी दिलवाया़ साथ ही चेतावनी दी है कि अगर संपत्ति में हेरफेर की अौर मां व बहन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, तो उसे भी संपत्ति से हाथ धाेना पड़ेगा.
Advertisement
पिता के पेंशन पर मां और बहन का भी हक: आयोग
रांची : राज्य महिला आयोग ने गुरुवार को डोरंडा के दो मामलों की सुनवाई की़ आयोग में मदद की गुहार लगाने वाली दो पीड़िताआें के डोरंडा स्थित घर जाकर मामले की छानबीन की़ एक मामले में युवती ने अपने सौतेेले भाई पर आरोप लगाया कि वह, उसके व मां के साथ ठीक से व्यवहार नहीं […]
रांची : राज्य महिला आयोग ने गुरुवार को डोरंडा के दो मामलों की सुनवाई की़ आयोग में मदद की गुहार लगाने वाली दो पीड़िताआें के डोरंडा स्थित घर जाकर मामले की छानबीन की़ एक मामले में युवती ने अपने सौतेेले भाई पर आरोप लगाया कि वह, उसके व मां के साथ ठीक से व्यवहार नहीं करता है.
आरोपी को उपस्थित होने का अादेश: दूसरे मामले में डोरंडा की ही एक महिला ने अपने जेठ पर आरोप लगाया है कि उसे पति की संपत्ति नहीं दी जा रही है़ उसके साथ गलत व्यवहार भी किया जा रहा है़ शिकायत पर आयोग की टीम इस मामले में आरोपी के घर पहुंची और जानकारी ली. साथ ही आरोपी पक्ष को आयोग में हाजिर होने का आदेश दिया है़ इस मौके पर आयोग की सदस्य आरती राणा, शर्मिला सोरेन, पूनम प्रकाश भी उपस्थित थी़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement