श्री सिंह ने कहा कि डीजीटी के पोर्टल में विषयों की थ्योरी के अंक ही अपलोड किये गये. प्रायोगिक परीक्षा के अंक अपलोड नहीं किये जाने से सभी 30 हजार विद्यार्थियों का परीक्षाफल लंबित कर दिया गया. विभाग की तरफ से उप निदेशक (प्रशिक्षण) दीपक कच्छप से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि परीक्षाफल तुरंत प्रकाशित किया जाये. आइटीआइ में पढ़नेवाले इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिकल, टर्नर समेत अन्य ट्रेडों के बच्चों की काॅपी जांच नहीं होने से प्रायोगिक परीक्षाफल का अंक पोर्टल में शून्य अपलोड कर दिया गया है. इसको लेकर बुधवार को राज्य भर में बच्चों ने रोड जाम किया था. आंदोलनरत विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से जल्द परीक्षाफल सुधरवाने का आश्वासन दिया गया.
Advertisement
आइटीआइ के 30 हजार बच्चों का परीक्षाफल इसी माह जारी होगा
रांची : राज्य भर के 59 सरकारी और 238 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के 30 हजार बच्चों का संशोधित परीक्षाफल इस माह के अंत तक अपलोड कर दिया जायेगा. श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि केंद्रीय प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) के पोर्टल पर राज्य के आइटीआइ का प्रायोगिक और […]
रांची : राज्य भर के 59 सरकारी और 238 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के 30 हजार बच्चों का संशोधित परीक्षाफल इस माह के अंत तक अपलोड कर दिया जायेगा. श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि केंद्रीय प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) के पोर्टल पर राज्य के आइटीआइ का प्रायोगिक और इंजीनियरिंग ड्राइंग का मार्क्स अपलोड नहीं किये जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.
उन्होंने कहा कि पांच अक्तूबर से अनुदेशकों (इंस्ट्रक्टर) की हड़ताल की वजह से डीजीटी के पोर्टल में 2016-18 और 2015-17 के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का प्रायोगिक अंक नहीं अपलोड किया जा सका. ज्ञात हो कि आइटीआइ के अनुदेशक अभी भी हड़ताल पर हैं. सरकार की तरफ से अनुदेशकों की हड़ताल को अनुचित बताते हुए, उन्हें काम पर वापस लौटने की चेतावनी दी है.
राज्य के 105 प्रखंडों में नया आइटीआइ शुरू होगा
राज्य के 13 जिलों के 105 प्रखंडों में सरकार की ओर से नया आइटीआइ खोलने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 15 नवंबर से इसकी औपचारिक शुरुआत कर दी जायेगी. सिमडेगा, साहेबगंज, पाकुड़, पलामू, गोड्डा, दुमका, गुमला, देवघर, लोहरदगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा और जामताड़ा के खाली पड़े सरकारी भवनों में ये प्रशिक्षण केंद्र शुरू किये जा रहे हैं. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने इस संबंध में जल्द औपचारिकता पूरा करनेे का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement