रांचीः रोमिंग पर मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल ने स्पेशल टैरिफ वाउचर जारी किये हैं. इसके अंतर्गत रोमिंग के दौरान फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा प्राप्त की जा सकती है. 90 रुपये मूल्य के स्पेशल टैरिफ वाउचर द्वारा उपभोक्ता 90 दिनों तक एक रुपया प्रति दिन में (दिल्ली व मुंबई सहित) पूरे भारत में रोमिंग के दौरान फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा है.
यह जानकारी देते हुए कंपनी के एडिशनल जीएम यूपी साह ने बताया कि व्यापार आदि कारणों से अक्सर रोमिंग सर्विस एरिया से बाहर रहनेवाले लोगों को इसका काफी लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही कम अवधि के स्पेशल टैरिफ वाउचर भी उपलब्ध हैं. इसमें एक दिन, सात दिन एवं 30 दिनों की वैधता वाले एसटीवी क्रमश: 5 रुपये, 33 रुपये व 69 रुपये में उपलब्ध हैं.