17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काले धन की समानांतर व्यवस्था पर कुठाराघात : भाजपा

रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि घोटालों और काला धन के बल पर चुनाव लड़नेवाले कांग्रेस-झामुमो जैसे दल नोटबंदी के बाद तिलमिला उठे हैं. नोटबंदी की वर्षगांठ पर काला दिवस मनाने की घोषणा करनेवाले विपक्षी दलों का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो गया है. दरअसल नोटबंदी का विरोध […]

रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि घोटालों और काला धन के बल पर चुनाव लड़नेवाले कांग्रेस-झामुमो जैसे दल नोटबंदी के बाद तिलमिला उठे हैं. नोटबंदी की वर्षगांठ पर काला दिवस मनाने की घोषणा करनेवाले विपक्षी दलों का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो गया है. दरअसल नोटबंदी का विरोध करनेवाले दल काला धन के समर्थक हैं. इसलिए भाजपा आठ नवंबर को काला धन विरोधी दिवस मना रही है.

श्री प्रभाकर मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक साहसिक कदम का जनता ने कष्ट सह कर भी समर्थन किया है. यूपी समेत चार राज्यों में भाजपा को मिला बहुमत इसका प्रमाण है. नोटबंदी के बाद काले धन की समानांतर अर्थव्यवस्था हिल गयी है. इस पर कुठाराघात हुआ है.

आतंकवाद व भ्रष्टाचार पर कसा लगाम
श्री प्रभाकर ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, सपा, राजद, बसपा समेत कई विपक्षी दलों की राजनीति भ्रष्टाचार और काले धन की बदौलत चल रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी कर इस पर कुठाराघात कर दिया, तो ये अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं. नोटबंदी से आतंकवाद और उग्रवाद पर लगाम लगी है. कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं 80 प्रतिशत कम हो गयी हैं. अर्थव्यवस्था में काला धन में मददगार ऊंचे मूल्य के नोटों का परिचालन 33 प्रतिशत कम हो गया है. करदाताओं की संख्या 26 प्रतिशत बढ़ी है और डिजिटल लेन-देन 56 प्रतिशत बढ़ गया है. ऋण की दरें कम हुई हैं, जिससे मासिक इंस्टाॅलमेंट घटा है. नोटबंदी के बाद बैंकों के 23 लाख खातों में पौने चार लाख करोड़ की संदेहास्पद जमा राशि की जांच चल रही है. करीब 18 लाख संदिग्ध पैन कार्ड के मामले पकड़े गये हैं. मौके पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें