पहल: शोध, मेडिकल-इंजीनियरिंग व एमबीए के लिए मिलेगी राशि, स्थापना दिवस पर शुरू होगी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना
रांची: मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना राज्य के स्थापना दिवस पर शुरू होगी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट भाषण में विधानसभा में इसकी घोषणा की थी. इसके तहत राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं शोध कार्य […]
रांची: मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना राज्य के स्थापना दिवस पर शुरू होगी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट भाषण में विधानसभा में इसकी घोषणा की थी. इसके तहत राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं शोध कार्य के लिए फेलोशिप दी जायेगी.
स्नातक स्तर पर तकनीकी पाठ्यक्रम में नामांकन प्राप्त मेधावी विद्यार्थी जिनके अभिभावक आयकर दाता नहीं हैं, को देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय/शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति दी जायेगी. छात्रवृत्ति की राशि कल्याण विभाग द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली राशि के बराबर होगी. इसके तहत इंजीनियरिंग, मेडिकल, एमबीए, लॉ व अन्य कोर्स की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जायेगी. इसके तहत शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए भी शोधार्थी को राशि दी जायेगी. योजना के तहत अभ्यर्थियों के चयन के लिए कमेटी गठित की गयी है. कमेटी अभ्यर्थियों का चयन करेगी. योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए दो करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
विदेश जाने के लिए मिलेंगे एक लाख रुपये
योजना के तहत अगर किसी अभ्यर्थी का शोध कार्य टॉप के 100 विश्वविद्यालय में स्वीकार किया जाता है, तो उन्हें प्रजेटेंशन देने के लिए विदेश जाने पर आनेवाला खर्च या एक लाख रुपये दिये जायेंगे. झारखंड के विश्वविद्यालय से पीएचडी (शोध) करने के लिए विद्यार्थी को झारखंड सरकार प्रतिमाह 15 हजार रुपये देगी. झारखंड राज्य अंतर्गत संचालित राज्य के विश्वविद्यालय या निजी विवि के स्नातकोत्तर टॉपर विद्यार्थी को इसका लाभ मिलेगा. विद्यार्थी अगर पीएचडी इंट्रेस पास कर राज्य के सरकारी या निजी विवि से पीएचडी करते हैं, तो उन्हें तीन वर्ष से प्रतिमाह 15 हजार रुपये मिलेंगे. इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों का कार्य संतोषप्रद होने पर फेलोशिप की राशि में बढ़ोतरी की जायेगी. प्रति वर्ष राशि में एक हजार की बढ़ोतरी होगी.
सॉफ्टवेयर तैयार ऑनलाइन जमा होगा आवेदन
मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत विद्यार्थियों से आवेदन ऑनलाइन जमा लिया जायेगा. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग द्वारा साफ्टवेयर तैयार कराया गया. स्थापना दिवस पर आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. विश्वविद्यालय व तकनीकी शिक्षण संस्थान के चयन के लिए भी कमेटी गठित की गयी थी. संस्थानों के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. संस्थान का नाम भी जल्द घोषित कर दिया जायेगा.
