वहीं बिहार में लगभग 685 शाखाओं में से 181 शाखाओं में ही यह केंद्र खोला गया है. कुल 26.5 प्रतिशत ही लक्ष्य हासिल किया जा सका है. जानकारों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही, तो लक्ष्य तक पहुंचने में काफी समय लग जायेगा.
Advertisement
निराशाजनक l झारखंड के बैंकों को शाखाओं में आधार पंजीकरण सेंटर खोलने थे, 300 की जगह खुले सिर्फ 73 पंजीकरण केंद्र
रांची : केंद्र सरकार के निर्देश के बाद भी आधार पंजीकरण केंद्र खोलने में बैंक रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसका प्रमाण है कि झारखंड-बिहार के बैंकों को 985 शाखाओं में आधार पंजीकरण केंद्र खोलना था, लेकिन अब तक मात्र 254 शाखाओं में ही आधार पंजीकरण केंद्र खोला गया है. जानकारी के मुताबिक झारखंड प्रदेश […]
रांची : केंद्र सरकार के निर्देश के बाद भी आधार पंजीकरण केंद्र खोलने में बैंक रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसका प्रमाण है कि झारखंड-बिहार के बैंकों को 985 शाखाओं में आधार पंजीकरण केंद्र खोलना था, लेकिन अब तक मात्र 254 शाखाओं में ही आधार पंजीकरण केंद्र खोला गया है. जानकारी के मुताबिक झारखंड प्रदेश के विभिन्न बैंकों को कुल 300 शाखाओं में यह केंद्र खोलना था, लेकिन अब तक मात्र 73 शाखाओं में ही यह सुविधा शुरू हो सकी है. लगभग 24 प्रतिशत ही लक्ष्य हासिल हो सका है.
एसबीआइ ने खोले मात्र नौ केंद्र
झारखंड में कुल 3,000 शाखाएं हैं. इस हिसाब से झारखंड की 300 शाखाओं में यह केंद्र खुलना है. चार नवंबर तक बैंक ऑफ इंडिया ने 12, आइसीआइसीआइ ने 11, एसबीआइ ने नौ केंद्र, देना बैंक और सिंडिकेट बैंक ने छह-छह व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने पांच केंद्र खोले हैं. वहीं कॉरपोरेशन बैंक, केनरा एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने तीन-तीन केंद्र खोले हैं. बीओबी, इंडियन बैंक, आंध्रा बैंक, एक्सिस, बंधन बैंक व आइओबी ने दो-दो केंद्र, आइडीबीआइ, कोटक महिंद्रा एवं यूको बैंक ने एक-एक केंद्र अब तक खोले हैं.
बैंकों में क्यों खोले जा रहे आधार केंद्र
बैंक खाता खोलने सहित अन्य कामों के लिए आधार जरूरी है. बैंक शाखाओं में आधार पंजीकरण केंद्र की सुविधा होने से लोगों को सहूलियत होगी. मौजूदा बैंक खाता और नये बैंक खातों को आधार से जोड़ने के लिए बैंक शाखा में ही पंजीकरण और अपडेशन की सुविधा से ग्राहकों को कोई समस्या नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement