21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : शीघ्र मिलेंगे झारखंड हाइकोर्ट को तीन जज

रांची : झारखंड हाइकोर्ट को तीन न्यायाधीश शीघ्र मिलेंगे. सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने एक नवंबर को बैठक कर अधिवक्ता राजेश कुमार, अनुभा रावत चाैधरी व कैलाश प्रसाद देव को झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश पद के लिए योग्य पाया है. उनके नामों पर सुप्रीम कोर्ट ने सहमति प्रदान कर दी है. झारखंड हाइकोर्ट कोलेजियम की […]

रांची : झारखंड हाइकोर्ट को तीन न्यायाधीश शीघ्र मिलेंगे. सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने एक नवंबर को बैठक कर अधिवक्ता राजेश कुमार, अनुभा रावत चाैधरी व कैलाश प्रसाद देव को झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश पद के लिए योग्य पाया है.
उनके नामों पर सुप्रीम कोर्ट ने सहमति प्रदान कर दी है. झारखंड हाइकोर्ट कोलेजियम की अनुशंसा, खुफिया विभाग की गोपनीय रिपोर्ट सहित अधिवक्ताअों से संबंधित अन्य रिकॉर्ड पर सुप्रीम कोर्ट में विचार किया गया. विचार-विमर्श के बाद पंकज कुमार को छोड़ कर अन्य तीन अधिवक्ताअों के नाम पर सहमति प्रदान की गयी.
कोलेजियम की बैठक की अध्यक्षता चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने की. सहमति देने में कोलेजियम के सदस्य जस्टिस चेलमेश्वर व जस्टिस रंजन गोगोई भी शामिल थे.
सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम की स्वीकृति मिलने के बाद भारत सरकार द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद अनुशंसित अधिवक्ताअों को राष्ट्रपति द्वारा न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि झारखंड हाइकोर्ट ने एक सितंबर को अधिवक्ता पंकज कुमार, राजेश कुमार, अनुभा रावत चाैधरी व कैलाश प्रसाद देव के नाम की अनुशंसा न्यायाधीश पद के लिए की थी. इस पर राज्यपाल डाॅ द्राैपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी सहमति दे चुके थे. उक्त अनुशंसा में तीन अधिवक्ताअों को जज पद के लिए सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने योग्य पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें