उन्होंने कहा की कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए जापान का सासाकावा फाउंडेशन मदद करे. इसके साथ ही कालाजार और फाइलेरिया के क्षेत्र में भी फाउंडेशन काम करे. फरवरी में फाउंडेशन के अध्यक्ष इस संबंध में झारखंड आयेंगे. रांची स्थित सभी कुष्ठ रोगी परिवारों के लिए राज्य सरकार एक स्थान पर पक्के आवास बना कर देगी. रांची में 246 परिवार हैं.
बैठक में सचिव सुनील बर्णवाल, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ ध्रुव कुमार पांडेय, डॉ साबिर हुसैन, वेणु गोपाल, जैनुद्दीन, निकोदीन तिर्की समेत अन्य लोग उपस्थित थे.