योजना में 30 वर्ग मीटर से लेकर 110 वर्ग मीटर तक के आवास वैसे लोगों को मिल सकेंगे, जिनके पास पक्के मकान नहीं हैं. बैंक की तरफ से महिला उद्यमियों को छोटे और सूक्ष्म इकाइयों के लिए दिये जानेवाले कर्ज पर 50 प्रतिशत प्रोसेसिंग शुल्क ही लिया जायेगा. यूनाइटेड बैंक राज्य के गरीब और कमजोर वर्गों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में अपना योगदान देना चाहती है. रिटेल क्रेडिट कैंपेन के तहत बैंक को देश भर में दूसरा स्थान मिला था.
Advertisement
यूनाइटेड बैंक देगा 100 करोड़ का कर्ज : सिन्हा
रांची: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा है कि उनका बैंक झारखंड में मार्च 2018 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक सौ करोड़ का कर्ज देगा. इसके लिए बैंक की 78 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को योजना के तहत अधिक से अधिक कर्ज दिये जाने का निर्देश […]
रांची: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा है कि उनका बैंक झारखंड में मार्च 2018 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक सौ करोड़ का कर्ज देगा. इसके लिए बैंक की 78 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को योजना के तहत अधिक से अधिक कर्ज दिये जाने का निर्देश दिया गया है.
किसे मिल सकेगा कर्ज : श्री सिन्हा ने कहा कि कमजोर वर्ग की तीन श्रेणियों (एक, दो और तीन) के अंतर्गत छह लाख से लेकर अधिकतम 18 लाख रुपये का कर्ज दिया जायेगा. राष्ट्रीय आवास बोर्ड की ओर से कर्ज लेनेवाले लाभुकों को कुल कर्ज की राशि का 6.5 प्रतिशत सब्सिडी दी जायेगी. अनुदान की राशि सीधे लाभुकों के खाते में डाली जायेगी. उन्होंने कहा कि यूनाइटेड बैंक की तरफ से अब तक 72 आवास योजना के कर्ज दिये जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement