रांची. आइसा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारी साजिश के खिलाफ आइसा सात से 21 नवंबर तक पंजाब से बंगाल तक छात्र-युवा अधिकार यात्रा आयोजित की गयी है.
यह 18-19-20 नवंबर को झारखंड में रहेगी. इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार का पर्दाफाश करते हुए शिक्षा-रोजगार के अधिकार के लिए छात्र-युवा आंदोलन और भी तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार हजारों करोड़ जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा अपने प्रचार-प्रसार में खर्च कर रही है. यह किसी के लिए भी शर्म की बात है. झारखंड में ओबीसी/एस सी/एसटी छात्रों का छात्रवृत्ति में 70 से 90 प्रतिशत तक की कटौती की गयी है.
इसके चलते झारखंड के लाखों गरीब छात्र शिक्षा से वंचित हैं. शैक्षणिक संस्थानों में बलात्कार की घटनाएं दिनोदिन बढ़ती जा रही है. झारखंड के किसी भी संस्थान में, सुप्रीम कोर्ट और यू जी सी के दिशा निर्देशों के बावजूद यौन हिंसा के लिए कोई कमेटी नहीं बनायी गयी है. इस मौके पर नौरीन, रांची यूनिवर्सिटी आइसा लीडर चंद्रकांति, औबेदुल्ला खान मौजूद थे.