10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीएस : दूसरे साल के कोर्स की अनुमति मांगी

रांची : रिम्स डेंटल कॉलेज प्रबंधन ने रांची विश्वविद्यालय से बीडीएस के दूसरे साल के कोर्स व कक्षाअों की अनुमति (संबद्धता) मांगी है. इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर विश्वविद्यालय को भेेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार डेंटल कॉलेज में बीडीएस कोर्स में सिर्फ प्रथम वर्ष की कक्षा की ही अनुमति प्राप्त है, इसलिए कॉलेज […]

रांची : रिम्स डेंटल कॉलेज प्रबंधन ने रांची विश्वविद्यालय से बीडीएस के दूसरे साल के कोर्स व कक्षाअों की अनुमति (संबद्धता) मांगी है. इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर विश्वविद्यालय को भेेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार डेंटल कॉलेज में बीडीएस कोर्स में सिर्फ प्रथम वर्ष की कक्षा की ही अनुमति प्राप्त है, इसलिए कॉलेज प्रबंधन समय रहते दूसरे साल की कक्षाओं की अनुमति प्राप्त कर लेना चाहता है.

इसी के मद्देनजर कोर्स के अनुमति की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि डेंटल कॉलेज द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर विश्वविद्यालय रिम्स में अपनी टीम भेज कर निरीक्षण करायेगा. अगर टीम को सबकुछ सही मिला तो विश्वविद्यालय दूसरे साल के कोर्स की अनुमति दे देगा. कोर्स की अनुमति मिलने पर काॅलेज इसकी सूचना डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) को देगा.

31 दिसंबर से पहले निरीक्षण
िमली जानकारी के मुतािबक डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) रिम्स डेंटल कॉलेज का 31 दिसंबर से पहले निरीक्षण करेगा. डीसीआइ टीम भेजकर यह जायजा लेगा कि कॉलेज को औपबंधिक मान्यता देते समय जो कमियां थी, उसे पूरा कर लिया गया है या नहीं. टीम यह भी देखेगी कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा दूसरे साल की कक्षाओं की अनुमति विश्वविद्यालय से ली गयी है या नहीं.
बीडीएस में दूसरे साल के कोर्स व कक्षाओं की अनुमति का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है. 31 दिसंबर तक डीसीआइ को आना है, इसलिए सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं.
डॉ पंकज गाेयल, प्राचार्य डेंटल कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें