Advertisement
मेयर और नगर आयुक्त विवाद के कारण बढ़ी बैठक की तिथि
रांची : सीसीटीवी कैमरा व बस पड़ाव को लेकर उठे विवाद के कारण निगम बोर्ड की बैठक की तिथि आगे बढ़ा दिया गया. पहले यह बैठक 30 अक्तूबर को होनी थी. अब इसे बढ़ा कर नौ नवंबर कर दिया गया है. इस बारे में मेयर आशा लकड़ा ने रविवार को बताया कि पूर्व में इन […]
रांची : सीसीटीवी कैमरा व बस पड़ाव को लेकर उठे विवाद के कारण निगम बोर्ड की बैठक की तिथि आगे बढ़ा दिया गया. पहले यह बैठक 30 अक्तूबर को होनी थी. अब इसे बढ़ा कर नौ नवंबर कर दिया गया है.
इस बारे में मेयर आशा लकड़ा ने रविवार को बताया कि पूर्व में इन दोनों एजेंडों पर रोक लगाने का आदेश नगर आयुक्त को दिया गया था, फिर भी इन एजेंडों को बोर्ड की होनेवाली बैठक में शामिल किया गया. इससे यह साबित होता है कि नगर आयुक्त अपनी गलती निगम के जनप्रतिनिधियों पर थोपना चाहते हैं.मेयर ने कहा कि नौ नवंबर को होनेवाली निगम बोर्ड की बैठक में यात्री पड़ाव के निर्माण के लिए सरकार से राशि मांगने के लिए मूल्यांकन व आकलन करने का आदेश नगर आयुक्त को दिया गया है. साथ ही निगम के पास कुल राजस्व क्या है, इसकी जानकारी भी नगर आयुक्त से मांगी गयी है.
बैठक स्थगित होने का एक तर्क यह भी
सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने रांची आ रहे हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन का नोडल पदाधिकारी नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि को बनाया गया है. इसलिए इस बैठक का स्थगित होना तय था. नगर आयुक्त ने भी निगम के सभी अधिकारियों के समक्ष यह कहा था कि राज्य सरकार के इतने बड़े आयोजन के कारण वे निगम बोर्ड की बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे. इसलिए बैठक को स्थगित किया जाये. उसके बाद बैठक की तिथि नौ नवंबर तय की गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement