राज्य भर में संयुक्त परीक्षा को लेकर 1.70 लाख से ऊपर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. राजधानी के परीक्षा केंद्रों में 12 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जिला शिक्षा अधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि राजधानी के जिला स्कूल, मारवाड़ी स्कूल, प्लस-2 उच्च विद्यालय, बालकृष्णा उच्च विद्यालय, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय समेत अन्य केंद्रों में परीक्षा को लेकर किसी प्रकार के कदाचार अथवा अनियमितता की शिकायतें नहीं मिली हैं.
Advertisement
रांची केंद्र पर 12 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
रांची: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली जा रही हाइस्कूल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. 29 नवंबर तक चलनेवाली परीक्षा के पहले दिन रविवार को राजधानी के 19 केंद्रों समेत राज्य भर में परीक्षा ली गयी. आज दो पालियों में परीक्षा हुई. पहली पाली में शारीरिक शिक्षा और […]
रांची: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली जा रही हाइस्कूल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. 29 नवंबर तक चलनेवाली परीक्षा के पहले दिन रविवार को राजधानी के 19 केंद्रों समेत राज्य भर में परीक्षा ली गयी. आज दो पालियों में परीक्षा हुई. पहली पाली में शारीरिक शिक्षा और दूसरी पाली में झारखंड जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा ली गयी.
राज्य भर में संयुक्त परीक्षा को लेकर 1.70 लाख से ऊपर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. राजधानी के परीक्षा केंद्रों में 12 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जिला शिक्षा अधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि राजधानी के जिला स्कूल, मारवाड़ी स्कूल, प्लस-2 उच्च विद्यालय, बालकृष्णा उच्च विद्यालय, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय समेत अन्य केंद्रों में परीक्षा को लेकर किसी प्रकार के कदाचार अथवा अनियमितता की शिकायतें नहीं मिली हैं.
पांच चरणों में होगी परीक्षा
संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पांच चरणों में प्रत्येक रविवार को होगी. रविवार को पहला चरण था. अंतिम और पांचवां चरण दो दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक के अनुसार सभी चरणों के लिए विषयों और परीक्षा की पालियों का ब्योरा वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इसका संशोधित कार्यक्रम भी राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है. राज्य भर में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की गयी है. यहां यह बताते चलें कि झारखंड में हाइस्कूल शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित मामला सर्वोच्च न्यायालय में भी लंबित है. झारखंड हाइकोर्ट ने पूर्व में निकाले गये नियुक्ति विज्ञापन को निरस्त करते हुए दुबारा नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था. इसी आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement