रांची लोकसभा क्षेत्र के खिजरी विधानसभा इलाके के एचइसी हाई स्कूल, धुर्वा स्थित बूथ संख्या 328 सुबह 11.14 बजे रणक्षेत्र में बदल गया. यहां कांग्रेस और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गये. मौके पर उपस्थित लोग इधर-उधर भागने लगे. दोनों ओर के समर्थकों को चोटें आयीं. पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. कांग्रेस समर्थक भोला सिंह के सिर पर चोट आयी और उन्हें तत्काल एचइसी प्लांट अस्पताल ले जाया गया. प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि उमेश यादव और भोला सिंह के बीच मारपीट हुई थी. इस घटना ने लोकतंत्र के पर्व के उत्साह को थोड़ी देर के लिए फीका कर दिया, लेकिन तुरंत स्थिति सामान्य हो गयी और लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया.
एचइसी क्षेत्र में अन्य बूथों पर भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी. सर्वोदय बाल निकेतन उच्च विद्यालय के बूथ संख्या 320 में मतदान करने पहुंचे विकलांग विक्रम राम व्हील चेयर पर बैठ कर मतदान करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वोट देंगे, तभी तो अच्छे उम्मीदवार चुन कर आयेंगे. केराली स्कूल में दो बूथ 151 और 152 बनाया गया था. जहां काफी संख्या में बुजुर्ग मतदान करने पहुंचे थे. यहां मतदाताओं को प्रशासन द्वारा फूल, शरबत व सेंट दिया गया. 74 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद व सावित्री देवी सहित अन्य ने लंबी लाइन लगाकर मतदान किया.
एचइसी महिला समिति कार्यालय में बूथ संख्या 299 में कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय अपने समर्थकों के साथ 10.24 बजे पहुंचे. वहां वोटर लिस्ट में कुछ लोगों के नाम नहीं होने पर विवाद हुआ. संत थॉमस स्कूल, प्रभात तारा स्कूल में 322 व 323 के दो बूथों पर मतदाताओं को शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी थी. सर्वोदय बाल निकेतन में बूथ संख्या 320 में इवीएम में खराबी के कारण मतदान सुबह 7.52 बजे से शुरू हुआ. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बीएमएच हाई स्कूल सहित अन्य इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ.