Advertisement
झारखंड में इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनायेगा जापान, बनी सहमति
नयी दिल्ली में जापानी राजदूत से मिले सीएम के सचिव झारखंड में जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम स्कूल खोलने का आग्रह रांची : झारखंड में जापान इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनायेगा. यह सहमति शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में जापानी राजदूत केंजो हिरामात्शु, जेट्रो इंडिया के चीफ डायरेक्टर जेनरेल कजायू नकाशो […]
नयी दिल्ली में जापानी राजदूत से मिले सीएम के सचिव
झारखंड में जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम स्कूल खोलने का आग्रह
रांची : झारखंड में जापान इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनायेगा. यह सहमति शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में जापानी राजदूत केंजो हिरामात्शु, जेट्रो इंडिया के चीफ डायरेक्टर जेनरेल कजायू नकाशो तथा सुमिटोमो कॉरपोरेशन के एमडी मसाहिरो नाराकियो से मुलाकात के दौरान बनी.
श्री बर्णवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में जापान गये प्रतिनिधिमंडल ने जापान में कई निवेशकों से मुलाकात की एवं उन्हें झारखंड में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा कि झारखंड में औद्योगिक वातावरण है.
यहां निवेश करने के लिए उचित माहौल मिलेगा. सरकार निवेशकों को निवेश करने में पूरी मदद करेगी. श्री वर्णवाल ने बताया कि जापानी प्रतिनिधियों ने उन्हें सहयोग का भरोसा दिया. जापानी राजदूत अौर जेट्रो चीफ के साथ हुई बैठक में श्री वर्णवाल ने राजदूत केंजो हिरामात्शु को नयी दिल्ली में तीन नवंबर से आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 में बतौर मुख्य अतिथि अौर जेट्रो चीफ को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रण दिया. .
श्री वर्णवाल ने दोनों अधिकारियों के समक्ष झारखंड में जापानी इंडस्ट्रियल टाउनशिप के संबंध में चर्चा की. दोनों अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए जापान पूरी सहायता करेगा़ जापानी निवेशक भी इसमें निवेश करेंगे. कहा कि इस तरह की परियोजनाअों के लिए जापान सब्सिडी व इंसेंटिव देता है.
उन्होंने जापानी टाउनशिप प्रोजेक्ट में भी रुचि दिखायी. जापानी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए श्री वर्णवाल ने झारखंड-जापान इंवेस्टमेंट सम्मिट फरवरी 2018 में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया. इस पर जिट्रो चीफ ने सहमति जतायी अौर कहा कि इस सम्मिट में जापान से ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को लाने का वे प्रयास करेंगे. श्री वर्णवाल ने झारखंड व जापान के बीच यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के बारे में भी बात की. साथ ही झारखंड में जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम स्कूल खोलने का आग्रह किया.
श्री वर्णवाल ने सुमिटोमो कॉर्पोरेशन के एमडी के साथ हुई बातचीत में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का अाग्रह किया, जिसमें कृषि, आपदा प्रबंधन, टेक्नोलॉजी शामिल हैं. एमडी ने उन्हें जापानी सिटी के लिए एक एमअोयू साइन करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि एमअोयू साइन होने पर यह जापान का ही एक सिस्टर सिटी हो जायेगा. इसमें जापान काफी सहयोग करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement