पटना /रांची : सूर्यउपासना के महापर्व छठ पूजा का आज समापन हो गया. आज शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रतियों ने अपना व्रत पूरा किया. छठ पूजा का पर्व मंगलवार से नहाय खाय के साथ शुरू हुआ था. खरना करने के बाद छठव्रतियोंने पूरा दिन अखंड उपवास किया. बिहार – झारखंड सहित देश के तमाम जगहों पर इस पर्व की धूम रही. व्रतियों ने गुरूवार को जलस्त्रोत के समीप अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया. वहीं शुक्रवार को इस उगते सूर्य के उपासना के साथ पर्व का समापन हो गया.
पवित्रता , उल्लास , उमंग के साथ श्रद्धालु छठ घाट पहुंचे. नये परिधानों , पूजन सामाग्री और सूप के साथ पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल बना दिया. पटना के गंगा घाट में सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे. वहीं रांची सहित झारखंड के तमाम इलाकों में छठ का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया.
किन – किन जगहों पर छठ की रही धूम
बरही में विधायक मनोज यादव छठ घाट में मौजूद थे. इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर स्थित मोहाने नदी घाट पर श्रद्धालुओं ने अर्घ्य अर्पित किया. लातेहार में औरंगा नदीं छठ घाट में गंगा आरती भी की गयी. रांची के हटिया डैम, ट्रिल तालाब, डिस्टलरी पुल में सुबह से ही भीड़ जुटने लगी. सुरक्षा के लिहाज से एनडीआरएफ की टीम भी तैनात की गयी थी.