रांची: स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव आराधना पटनायक ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2017 को लेकर सभी जिलों में प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि 15 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह के मौके पर राज्य भर में उपायुक्त बच्चों की प्रभात फेरी निकालें.
उन्होंने कहा है कि सभी जिलों में जिला स्तर पर एक मुख्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. इसी कार्यक्रम के पहले चरण में तय मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इस दिन उपायुक्त की अध्यक्षता में ‘हमारा लक्ष्य शिक्षित झारखंड’ की शपथ भी ली जायेगी. प्रभात फेरी में बच्चे शिक्षित झारखंड को लेकर बैनर अौर होर्डिंग लेकर चलेंगे.