Advertisement
450 ट्रैफिक पुलिसकर्मी संभालेंगे यातायात व्यवस्था, सुबह आठ बजे से शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद
रांची. छठ पर्व को देखतेे हुए रांची ट्रैफिक पुलिस ने सुगम यातायात व्यवस्था की है़ इसके तहत गुरुवार (26 अक्तूबर) सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक तथा 27 अक्तूबर की अहले सुबह दो बजे से रात 10 बजे तक शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा़ 450 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को यातायात […]
रांची. छठ पर्व को देखतेे हुए रांची ट्रैफिक पुलिस ने सुगम यातायात व्यवस्था की है़ इसके तहत गुरुवार (26 अक्तूबर) सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक तथा 27 अक्तूबर की अहले सुबह दो बजे से रात 10 बजे तक शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा़ 450 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था संभालने के लिए लगाया गया है. छठ तालाब की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा़.
भारी वाहनों का परिचालन मार्ग
1. पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड की ओर जाने वाले वाहन काठीटांड़, कटहल मोड़, नया सराय रिंग रोड होते हुए तुपुदाना, नामकुम के दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे, खेल गांव, दीपाटोली आर्मी कैंप व बूटी मोड़ हाेते हुए हजारीबाग रोड की ओर जायेंगे़
2. हजारीबाग से पिस्का मोड़ जाने वाले वाहन बूटी मोड़ से उपयुक्त मार्ग होकर पिस्का मोड़, इटकी रोड, लातेहार, गढ़वा, पलामू, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा की ओर जा सकेंगे़
3. खूंटी की ओर से आनेवाले वाहन तुपुदाना, नामकुम के दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे होते हुए हजारीबाग रोड की ओर उपयुक्त मार्ग से जा सकेंगे़
4. टाटा से हजारीबाग जाने वाले वाहन नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे, दीपाटोली आर्मी कैंप व बूटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड में जा सकेंगे़
यहां लगाये जायेंगे बैरियर
चांदनी चौक, कांके रोड पर
राम मंदिर, कांके रोड पर
पिस्का मोड़ पर
शालीमार बाजार मोड़ पर
शहीद मैदान के पास
जेल चौक के पास
लालपुर ट्रैफिक थाना (पुराना पुलिस लाइन)के पास
सर्जना चौक के पास बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर
महावीर मंदिर के पास (बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर)
लेक रोड के पास (बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर)
किशोर गंज चौक के पास (बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर)
चडरी जाने वाले प्रवेश मार्ग के पास
धुर्वा गोल चक्कर के पास
स्वर्ण रेखा नदी जाने वाले मार्ग में (चुटिया में कतारी बगान के पास )
प्रगति नगर ऑक्सफोर्ड स्कूल जाने वाले मार्ग पर (बहू बाजार के उत्तरी भाग में)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement