इस परीक्षा से जुड़े एक मामले की सुनवाई फिलहाल झारखंड उच्च न्यायालय में भी चल रही है. आयोग ने परीक्षा के लिए रांची में 13 केंद्र बनाये थे. 326 पदों पर नियुक्ति के लिए इस परीक्षा में छह हजार उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. नयी तिथि के लिए आयोग रांची के उपायुक्त से केंद्र निर्धारण के लिए आग्रह करेगा. केंद्र की उपलब्धता के आधार पर ही परीक्षा की तिथि तय की जायेगी.
दिसंबर के अंतिम हफ्ते में क्रिसमस रहने के कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि परीक्षा अब वर्ष 2018 में जनवरी/फरवरी में ली जायेगी. छठी सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया वर्ष 2016 से चल रही है. आयोग द्वारा पहली बार 23 फरवरी 2016 को जारी पीटी रिजल्ट में 5,138 उम्मीदवार सफल हुए थे. रिजल्ट में अपनायी गयी पद्धति पर कई उम्मीदवारों ने विरोध जताया. बाद में हाइकोर्ट व सरकार के हस्तक्षेप के बाद 11 अगस्त 2017 को संशोधित रिजल्ट जारी किया गया. इसमें सफल उम्मीदवारों की संख्या बढ़ कर 6103 हो गयी. यानी 965 उम्मीदवार बढ़ गये. अनारक्षित कोटा में 2866 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जबकि एसटी कोटा में 1275 उम्मीदवार तथा एससी में 608 उम्मीदवार सफल हुए हैं.
वहीं बीसी वन में 832 उम्मीदवार सफल हुए हैं, पूर्व में बीसी वन में 359 उम्मीदवार सफल हुए थे. इस तरह संशोधित रिजल्ट में 473 उम्मीदवार अौर सफल हुए. बीसी टू में 522 उम्मीदवार सफल हुए. पूर्व में इस कोटि में 30 उम्मीदवार ही सफल हुए थे. इस तरह संशोधित रिजल्ट में 492 उम्मीदवार बढ़ गये. मालूम हो कि आयोग द्वारा 326 पदों के लिए 18 दिसंबर 2016 को पीटी का आयोजन किया गया था. इसमें 74 हजार 60 उम्मीदवार शामिल हुए. आयोग ने रिक्ति के विरुद्ध 15 गुना रिजल्ट जारी किया था.