रांचीः गन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया गांव निवासी ओम प्रकाश की जगह उसके छोटे भाई राहुल को मैक्लुस्कीगंज निवासी युवती से शादी करनी पड़ी. शादी के पूर्व लड़का और लड़की पक्ष में विवाद हुआ.
बताया जाता है कि ओम प्रकाश का पहले से प्रेम संबंध ओबरिया निवासी युवती से था. दोनों का पांच साल का एक बच्च भी है. उसकी शादी मैक्लुस्कीगंज में तय हुई थी. इसकी जानकारी मिलने पर ओमप्रकाश की प्रेमिका ने डीएसपी निशा मुमरू से न्याय की गुहार लगायी थी. मंगलवार को पुलिस ने दोनों की शादी करायी थी. बाद में मैकलुस्कीगंज निवासी युवती के परिजन थाना पहुंचे और अपनी बात रखी. बाद में युवती की शादी ओमप्रकाश के छोटे भाई से कराने पर सहमति बनी.