9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीक्षांत समारोहः 535 विद्यार्थियों को इग्नू से मिली डिग्री

रांचीः इग्नू के दीक्षांत समारोह में बिरसा कृषि विवि के कुलपति प्रो एम पी पांडेय ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मांग व आपूर्ति के अंतर को पाटने में इग्नू सक्षम होगा. इस विवि ने दक्षिण पूर्व एशिया, अफ्रीका और मध्यपूर्व देशों में भी अपनी जगह बनायी है. झारखंड के हर जिले में […]

रांचीः इग्नू के दीक्षांत समारोह में बिरसा कृषि विवि के कुलपति प्रो एम पी पांडेय ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मांग व आपूर्ति के अंतर को पाटने में इग्नू सक्षम होगा. इस विवि ने दक्षिण पूर्व एशिया, अफ्रीका और मध्यपूर्व देशों में भी अपनी जगह बनायी है. झारखंड के हर जिले में इग्नू का नेटवर्क बढ़ रहा है. राज्य व देश में उच्च शिक्षा को हर व्यक्ति तक पहुंचाने में इग्नू की महत्वपूर्ण भूमिका है.

बुधवार को संत जेवियर्स स्कूल सभागार डोरंडा में इगAू के 27 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर रांची सेंटर के क्षेत्रीय निदेशक डा शिव कुमार जी एन ने कहा कि यहां सेंटर की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. बिरसा मुंडा जेल में भी सेंटर खोला गया है. उन्होंने कहा कि आज समारोह में इस सेंटर के 5335 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. इनमें 535 विद्यार्थियों ने उपस्थित हो कर प्रमाण पत्र लिया. समारोह में डिप्लोमा इन नर्सिग एडमिनिस्ट्रेशन में सोनी कुमारी व बीसीए में पम्मी कुमारी को गोल्ड मेडल मिला.

अरविंद मनोज कुमार ने वि अतिथि के उच्च शिक्षा में योगदान पर प्रकाश डाला. संचालन डा मोती राम व धन्यवाद ज्ञापन डा एस नसरीन ने किया. डॉ अर्चना सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. समारोह में प्राचार्य फादर अजीत खेस सहित अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें