7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली में कैदियों द्वारा निर्मित सामान से जेल को 30 हजार रुपये की आमदनी हुई, कैदियों की बनायी मोमबत्ती से रोशन हुए कई घर

रांची : होटवार जेल में बंद कैदियों की बनायी मोमबत्ती से इस बार दीपावली में कई घर रोशन हुए. कैदियों द्वारा निर्मित सामान की बिक्री बाजार में की गयी़ जेलर चंद्रशेखर सुमन के अनुसार, दीपावली में कैदियों द्वारा निर्मित सामान से जेल को 30 हजार रुपये की आमदनी हुई़. दीपावली को लेकर कैदियों ने तोरण, […]

रांची : होटवार जेल में बंद कैदियों की बनायी मोमबत्ती से इस बार दीपावली में कई घर रोशन हुए. कैदियों द्वारा निर्मित सामान की बिक्री बाजार में की गयी़ जेलर चंद्रशेखर सुमन के अनुसार, दीपावली में कैदियों द्वारा निर्मित सामान से जेल को 30 हजार रुपये की आमदनी हुई़.
दीपावली को लेकर कैदियों ने तोरण, कागज से सजावट की सामग्री, डिजाइनर मोमबत्ती आदि बनाये थे़ उक्त सामान की बिक्री मेला व जेल परिसर में की गयी़ 12 से 15 अक्तूबर तक जैप-वन ग्राउंड डोरंडा में लगे इप्सोवा दीपावली मेले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा का भी स्टॉल लगाया गया था़ चार दिनों में उस स्टॉल में काफी अच्छी बिक्री हुई़ इस स्टॉल पर डिजाइनर मोमबत्ती केवल पांच रुपये में बेची जा रही थी़.
मोमबत्ती की बिक्री इतनी थी कि प्रत्येक दिन काफी मात्रा में मोमबत्ती का निर्माण कर स्टॉल पर लाया जाता था. इस मेले में लगे देश के 110 स्टॉल में से जेल के स्टॉल को बेस्ट स्टाॅल के लिए तृतीय पुरस्कार मिला था़ कई संस्था के लोग भी कैदियों द्वारा निर्मित दीपावली की सामग्री जेल से खरीद कर ले गये़ कैदियों द्वारा निर्मित डिजाइनर मोमबत्ती को लोग गिफ्ट के रूप में भी दे रहे थे़ दीपावली में इस मोमबत्ती की मांग काफी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें