झरिया: झरिया में रिक्शा चालक बैद्यनाथ दास (40) की कथित भूख से हुई मौत मामले की जांच के लिए रविवार को उपायुक्त ए दोड्डे, खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक सुनील कुमार सिन्हा, एसएसपी मनोज रतन चौथे मृतक के घर पहुंचे.
बंद कमरे में मृतक की पत्नी पार्वती देवी, पुत्री सुमन कुमारी से काफी देर तक बात की. परिवार को सरकारी सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. सुमन कुमारी ने बताया कि इस दौरान अधिकारियों ने एक आवेदन पर हस्ताक्षर कराया. आवेदन पर क्या लिखा हुआ था, उसे नहीं मालूम है. उसने बताया कि डीसी ने लाल कार्ड व मम्मी को विधवा पेंशन देने की बात कही है.
उससे उसके पिता की मौत के बारे में पूछा गया. सुमन ने बताया कि उसने अधिकारियों से कहा कि उसके पिता ने कई रोज से खाना नहीं खाया था. घर में राशन नहीं रहने से पूरा परिवार भूखे पेट रहता था. कभी पड़ोसी व स्थानीय लोगों से मांग कर खा लेते थे. उसके पिता ने कभी दारू नहीं पी. अधिकारियों के साथ मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी मौजूद थे.