23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास पर्व मनायेगी सरकार, राष्ट्रपति काेविंद स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हाेंगे

रांची : 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस समारोह में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे. राष्ट्रपति ने समारोह में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने एक से 15 नवंबर तक चलने वाले स्थापना दिवस पखवाड़ा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बताया कि […]

रांची : 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस समारोह में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे. राष्ट्रपति ने समारोह में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने एक से 15 नवंबर तक चलने वाले स्थापना दिवस पखवाड़ा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बताया कि सरकार के विभागों के लाभुक बड़ी संख्या में स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे.

श्रीमती वर्मा ने बताया कि मोरहाबादी में होने वाले मुख्य समारोह में विकास योजनाओं का शुभारंभ, लाभुकों, परिसंपत्तियों का वितरण और आधारभूत संरचनाओं के शिलान्यास, उदघाटन के कार्यक्रम होंगे. जिलों में आयोजित होने वाले पखवाड़ा समारोह में मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधी योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय और समन्वयन विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन लोगों की अनुमानित संख्या के हिसाब से आयोजन की तैयारी करेगा.
कला संस्कृति और खेल-कूद का होगा आयोजन
मुख्य सचिव को जानकारी दी गयी कि पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग राज्य में कला संस्कृति और खेल-कूद का आयोजन करेगी. श्रेष्ठ कार्यक्रमों का प्रदर्शन मोरहाबादी के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 15 नवंबर की शाम आयोजित िकया जायेगा. सभी जिलों में स्कूली साक्षरता विभाग बच्चों की प्रभातफेरी का आयोजन करेगी. सभी जिलाें में मुख्य कार्यक्रम होगा. प्रभात फेरी का समापन हमारा लक्ष्य शिक्षित झारखंड के शपथ समारोह के समापन के साथ होगा. मुख्य सचिव ने सभी जिलों में प्रभात फेरी के तय मार्ग पर बैनर, होर्डिंग लगाने और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. कहा कि स्थापना दिवस विकास पर्व है.
इसे लोगों के बीच इसी रूप में प्रचारित-प्रसारित करते हुए सबका जुड़ाव सुनिश्चित होना चाहिए. बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, स्कूल साक्षरता सचिव अराधना पटनायक, वित्त सचिव सतेंद्र सिंह, श्रम सचिव अमिताभ कौशल, रांची के उपायुक्त मनोज कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें