वह तीन महीने से ही बनवारी कांप्लेक्स में गार्ड का काम कर रहा था. इसलिए रांची में उसके किसी से दुश्मनी होने की बात सामने नहीं आयी है़ इधर पुलिस अभी तक उसकी पत्नी सुगा देवी से पूरी तरह जानकारी नहीं ले पायी है़ .
गार्ड की पत्नी से जानकारी लेने के बाद पुलिस उस दिशा में भी अनुसंधान करेगी़ पुलिस को इस हत्या में उसकी पत्नी पर भी शक है़ गौरतलब है कि मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे बनवारी कांप्लेक्स में गार्ड रूम में रहनेवाले गार्ड की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गयी थी़.