21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने तमाड़ में योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा सरकार का उद्देश्य राज्य का विकास

तमाड़: ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को तमाड़ प्रखंड में करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का आधारशिला रखी. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड की एनडीए सरकार की मंशा गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचाने की है. उन्होंने कहा कि खूंटी व तमाड़ […]

तमाड़: ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को तमाड़ प्रखंड में करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का आधारशिला रखी. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड की एनडीए सरकार की मंशा गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचाने की है. उन्होंने कहा कि खूंटी व तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में वह कोई फर्क नहीं समझते हैं, क्योंकि उनके पिता स्व टी मुचीराय मुंडा तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनके अधूरे कार्य को पूरा करना मेरा परम कर्तव्य है.


मंत्री ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग से लगभग एक सौ योजनाओं की स्वीकृति दे चुके हैं और कार्य भी प्रारंभ हो चुका है. तमाड़ के साथ-साथ पूरे झारखंड का विकास करना ही एनडीए सरकार का उद्देश्य है. मौके पर स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि वह तमाड़ विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए प्रयासरत हैं.

मौके पर भाजपा खूंटी जिला अध्यक्ष काशीनाथ महतो, जिप सदस्य फूलकुमारी देवी, गगनबाला देवी, कार्यपालक अभियंता जोहर लाल गुप्ता, कनीय अभियंता जय प्रकाश सिंह, बीडीओ मारुति मिंज, संवेदक प्रभास कुमार, जगदीश मांझी, विजय सिंह मानकी, गोलक अधिकारी, दिलीप सेठ, पूर्णचंद्र सिंह मुंडा, राधागोविंद सिंह मुंडा, गोविंद महतो, हीरा दास, जगदीश दास, जगदीश महतो, मुन्ना महतो, ऋषिकेश महतो, काली यादव, दिवाकर महतो, मांझी राम महतो, दमयंती देवी, आरती देवी, संगीता देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण
उपस्थित थे.
इनकी रखी आधारशिला
झटगांव व जाहिरटीकर के बीच करकरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण (लागत आठ करोड़ 55 लाख), जेगो से रगड़ाबड़ाग तक पथ निर्माण (लागत एक करोड़ 58 लाख), जिलिंगसेरेंग से लुपुंगडीह तक पथ निर्माण (लागत एक करोड़ 60 लाख ) व बारेडीह से उलीलोहर तक पथ निर्माण (लागत 99 लाख).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें